सिर्फ संघ को गाली देकर नहीं जीत सकती कांग्रेस: असलम
भोपाल 7 नवंबर 2011। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेर खान ने प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले एक पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने कांग्रेस की बेहतरी के तमाम तरीके सुझाए हैं। शेरखान का कहना है कि सिर्फ आरएसएस को गाली देकर कांग्रेस नहीं जीत सकती, इसके लिए ''सूबेदारी'' परंपरा से बाहर निकलकर काम करना होगा।
रविवार को एक पत्रकार-वार्ता में पूर्व ओलंपियन और कांग्रेस नेता शेरखान ने कहा कि नौ नवंबर को भोपाल में हो रही प्रदेश कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक से पहले सभी सदस्यों को उन्होंने एक पत्र लिखा है। इस पत्र की कॉपी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद को भी भेजी है। इसमें उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस के बड़े नेता अभी भी अपने-अपने सूबों में सक्रिय हैं। उनका इशारा महासचिव दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ था।
शेरखान का कहना है कि यदि सब एकजुट होकर काम करें तो कांग्रेस सरकार बना सकती है। इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि 12 लोकसभा सीटों से जुड़ी विधानसभा सीटों पर ध्यान दिया जाए। इसमें से यदि सात-सात सीटें जीती गई तो 84 सीटें होंगी। फिर 2008 के विधानसभा चुनाव में 33 सीटें ऐसी थीं, जो लोकसभा चुनाव में हार गए थे, उन पर ध्यान दिया जाए तो कांग्रेस बहुमत के करीब पहुंच जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बयानों से दूर अब समय उन सीटों पर ध्यान लगाने का है, जहां कांग्रेस मजबूत रही है।
Date: 07-11-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें