
मध्यप्रदेश की पवन ऊर्जा नीति शीघ्र लागू की जायेगी
नीति को अंतिम रूप देने के लिये निवेशकों के साथ हुई चर्चा
भोपाल 4 नवंबर 2011। मध्यप्रदेश में पवन ऊर्जा से विद्युत उत्पादन के लिये ‘‘पवन ऊर्जा नीति-2011’’ शीघ्र लागू की जायेगी। यह जानकारी नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री अजय विश्नोई ने आज पलाश रेसीडेंसी में निवेशकों के साथ आयोजित एक बैठक में दी। प्रस्तावित पवन ऊर्जा नीति को अंतिम रूप देने के लिये आयोजित इस बैठक में मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के निवेशकों ने चर्चा में भाग लिया। बैठक में ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रमुख सचिव श्री अनिल श्रीवास्तव और निगम के प्रबंध संचालक श्री नीरज मण्डलोई भी उपस्थित थे।
अजय विश्नोई ने कहा कि पवन ऊर्जा नीति में निवेशकों द्वारा दिये गये सुझावों को शामिल किया जायेगा। प्रस्तावित नीति के प्रारूप में राज्य सरकार व्यापक संशोधन कर उसे और अधिक कारगर बनायेगी। उन्होंने बताया कि पवन ऊर्जा की जो भी नीति बनेगी, वह मध्यप्रदेश और निवेशकों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जायेगी। नीति को सरलतम एवं उद्देश्यपरक बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। नीति बनाने में निवेशकों द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिये उन्होंने धन्यवाद व्यक्त किया।
विजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि नीति जो भी बने लेकिन उसके कार्य गति से होने चाहिये। उन्होंने बताया कि पवन ऊर्जा नीति जब सामने आयेगी तब निवेशकों को इस बात पर गर्व होगा कि उनके अधिकांश सुझावों को इसमें शामिल किया गया है।
बैठक में निवेशकों ने प्रस्तावित नीति के संबंध में चर्चा कर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। अंत में प्रबंध संचालक श्री मण्डलोई ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Date: 04-11-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें