
मध्यप्रदेश में वोटर-लिस्ट में नाम जोड़ने की मुहिम तेज
57 लाख से ज्यादा मतदाता जुड़ेंगे, अब तक आये 10.19 लाख आवेदन
भोपाल 5 नवंबर 2011। चुनाव आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश में वोटर-लिस्टों में मतदाताओं के नाम जोड़े जाने का काम तेज हो गया है। इस सिलसिले में कुल 57 लाख 51 हजार 222 नाम जोड़े जाने हैं और अब तक 10 लाख 19 हजार 868 आवेदन प्राप्त भी किये जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविन्द ने जिला कलेक्टरों को काम की रफ्तार और बढ़ाने के लिये कहा है।
10 अक्टूबर को वोटर-लिस्ट के प्रारूप की स्थिति
इसके पहले 10 अक्टूबर 2011 को प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप के मुताबिक प्रदेश के मतदाताओं की तादाद 3 करोड़ 85 लाख 33 हजार 293 दर्ज हुई है। इस सिलसिले में दावे और आपत्तियाँ बुलाये गये थे। इस परिप्रेक्ष्य में मौजूदा जनसंख्या के 61 प्रतिशत के मान से शेष रहे 57 लाख 51 हजार 222 मतदाताओं के नाम वोटर-लिस्टों में और जुड़ेंगे। इस काम को अभियान की शक्ल में शुरू किया जा चुका है। अब तक सभी जिलों से फार्म-6 के तहत कुल 10 लाख 19 हजार 868 आवेदन प्राप्त किये जा चुके हैं। सबसे ज्यादा 65 हजार 539 आवेदन इन्दौर और सबसे कम 3,464 आवेदन सीधी जिले से किये गये हैं। इसी तरह नाम जोड़े जाने के लिये जुटाई गई ऑन-लाइन सुविधा के तहत भी अब तक 7,232 आवेदन आ चुके हैं।
सर्वे के मुताबिक स्थिति
इसके पहले प्रदेश में मतदाताओं की तादाद को लेकर एक सितम्बर से 15 सितम्बर 2011 तक घर-घर जाकर करवाये गये सर्वे के मुताबिक मतदाताओं की तादाद 3 करोड़ 85 लाख 33 हजार 293 निकली थी। इसके पहले अप्रैल 2011 की स्थिति में यह तादाद 3 करोड़ 94 लाख 52 हजार 437 थी। इसी तादाद के आधार पर वोटर-लिस्ट का प्रारूप तैयार किया गया था। दावे और आपत्तियाँ बुलाये जाने के बाद नाम जोड़ने और हटाने की कार्रवाई की गई। इसके चलते मृत्यु के कोई 3 लाख मामलों के साथ ही निवास की जगह बदली जाने, नामों की पुनरावृत्ति और अपात्रता आदि आधारों पर विभिन्न जिलों में 9 लाख 19 हजार 144 मतदाताओं के नाम सूचियों से हटा दिये गये।
Date: 05-11-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें