
प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक नवीन वर्जन जारी
भोपाल 4 नवंबर 2011। मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के गंजबासौदा निवासी कम्प्यूटर इंजीनियर जगदीप सिंह दाँगी ने प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक (ASCII/ISCI TO UNICODE CONVERTER) का नवीन वर्जन 2.2.5.0 जारी किया है। अब यह टेक्स्ट-तालिका (Text-Table) के पाठ को भी पूरी शुद्धता के साथ टेक्स्ट-तालिका के रूप में ही परिवर्तित करने में पूर्ण सक्षम है। विभागीय कार्य अधिकांशतः तालिका के रूप में होता है तो अब यह नवीन वर्जन विभागीय उपयोग के लिए बहुत ही बेहतर साबित होगा। इस सॉफ़्ट्वेयर के द्वारा कंप्यूटर पर किसी भी प्रकार के विभिन्न देवनागरी ट्रू टाइप एवम् टाइप-१ अस्की/इस्की (८ बिट कोड, कृतिदेव,चाणक्य,भास्कर,शुषा आदि फ़ॉन्ट..) फ़ॉन्ट्स आधारित पाठ को यूनिकोड (१६ बिट कोड, मंगल फ़ॉन्ट) फ़ॉन्ट आधारित पाठ में पूरी शुद्धता के साथ बदल सकते हैं। इस के द्वारा हिंदी वेबसाइटों पर हिंदी में प्रचलित ट्रू टाइप एवम् टाइप-१ अस्की/इस्की (८ बिट कोड, कृतिदेव,चाणक्य,भास्कर,शुषा आदि फ़ॉन्ट..) फ़ॉन्ट्स आधारित पाठ १०० प्रतिशत शुद्धता के साथ यूनिकोड (१६ बिट कोड, मंगल फ़ॉन्ट) फ़ॉन्ट आधारित पाठ में तत्काल परिवर्तित किया जा सकता है। अभी तक कम्प्यूटर पर सबसे बड़ी समस्या हिंदी में अलग-अलग फ़ॉन्ट में लिखाई की थी। एक फ़ॉन्ट में लिखे गये पाठ को दूसरे फ़ॉन्ट में बदलना आसान नहीं था। लेकिन इस सॉफ़्ट्वेयर की मदद से यह समस्या पूरी तरह समाप्त होती है। आज कई सरकारी और निज़ी वेबसाइट्स अस्की/इस्की (८ बिट कोड) फ़ॉन्ट्स आधारित हैं। अस्की/इस्की (८ बिट कोड) फ़ॉन्ट्स आधारित वेबसाइट्स के पाठ को इंटरनेट के माध्यम से सर्च करने पर काफी दिक्कत होती है या सीधा कहें कि सर्च ही नहीं होता, अगर उक्त वेबसाईट्स को यूनिकोड में परिवर्तित कर दिया जाये तो वह आसानी से इंटरनेट पर सर्च हो सकेंगी, इस दृष्टी से यह सॉफ़्ट्वेयर सरकार के हित में भी महत्वपूर्ण है। प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक का नवीन संस्करण लगभग 260 तरह के विभिन्न प्रचलित साधारण देवनागरी (हिन्दी,संस्कृत,मराठी) फ़ॉन्ट्स युक्त पाठ को १००% शुद्धता के साथ यूनिकोड फ़ॉन्ट (मंगल) युक्त पाठ में परिवर्तन के लिए एक अनूठा सॉफ़्टवेयर है। यह सॉफ़्टवेयर जटिल से जटिल शब्दों को जिनमें नुक़्ता और अर्द्ध ‘‘र्’’ (रेफ़) का कितना ही जटिल से जटिल संयोजन क्यों न हो सिंबल टेबल से लिये हुए संयुक्ताक्षर युक्त पाठ को भी पूरी शुद्धता के साथ परिवर्तन करने में पूर्ण सक्षम है। माइक्रोसॉफ़्ट टीबिल हो या अन्य कोई और फ़ॉन्ट परिवर्तक वह सभी नुक़्तायुक्त, अर्द्ध ‘‘र्’’ (रेफ़) युक्त और सिंबल टेबल से लिये हुए कई संयुक्ताक्षर युक्त पाठ को यूनिकोड में परिवर्तन करने में पूर्णतः असमर्थ हैं। परन्तु शुद्धता के मामले में और बहुत अधिक प्रकार के फ़ॉन्ट्स को परिवर्तन करने की दृष्टि से प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक एक महत्वपूर्ण सॉफ़्टवेयर है। वर्तमान में उक्त सॉफ़्ट्वेयर मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग सहित देश और विदेश के कई संस्थानों ने अपना लिए हैं जिनमें अमेरिकी दूतावास दिल्ली, डी.आर.डी.ई. ग्वालियर, डी.आई.टी.मध्य-प्रदेश, एन.आई.ओ. गोवा, हिमालीनी नेपाल, जे.एन.यू. दिल्ली, आई.आई.एम. अहमदाबाद, दिल्ली यूनिवर्सिटि, वर्ल्ड कोंकणी सेन्टर मेंगलोर आदि प्रमुख हैं।
लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज युवा कम्प्यूटर इंजीनियर जगदीप सिंह दाँगी वर्तमान में अटल बिहारी वाजपेयी - भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवम् प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में वैज्ञानिक/इंजीनियर के पद पर रह कर हिन्दी सॉफ़्ट्वेयर के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।
इस नवीन वर्जन को आप दी जा रही लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
http://www.4shared.com/file/zXERndaY/PrakharParivartak.html
Date: 04-11-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें