बुधवार, 2 मार्च 2011

ग्वालियर चिड़ियाघर में आई सफेद बाघिन

ग्वालियर चिड़ियाघर में आई सफेद बाघिन
ग्वालियर, 1 मार्च 2011। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के गांधी प्राणी उद्यान के चिड़ियाघर में दिल्ली के चिड़ियाघर से एक सफेद बाघिन 'यमुना' लाई गई है। 'यमुना' की आयु आठ वर्ष है।
गांधी चिड़ियाघर से मिली जानकारी के अनुसार 'यमुना' सोमवार की मध्य रात्रि को दिल्ली से ग्वालियर पहुंची है। इस बाघिन पर तीन सप्ताह तक नजर रखी जाएगी और उसके बाद ही वहां पहुंचने वाले लोग उसे देख सकेंगे।
ग्वालियर के चिड़ियाघर में बने बाड़े में पांच बाघों के रहने की व्यवस्था है मगर वर्तमान में वहां सिर्फ एक बाघ ही है। सफेद बाघिन के बदले में गांधी प्राणी उद्यान से चिंकारा का जोड़ा दिल्ली के चिड़ियाघर को दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें