सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

आईटीसी चौपाल महोत्सव 2011 के लिए

आईटीसी चौपाल महोत्सव 2011 के लिए
एसोसिएट स्पांसर है सुपीरिया

- एक वाषिZक ग्रामीण त्यौहार जो उपभोक्ताओं को एक-दूसरे से मिलने, चर्चा
करने और ढेरों सूचनाएं हासिल करने में सहायता करने का वादा करता है

इन्दौर, 28 फरवरी 2011 : फरवरी महीने की शुरुआत होती है और ग्रामीण भारत के लिए ग्रैण्ड आईटीसी चौपाल महोत्सव में भाग लेने का समय आ जाता है। इसका आयोजन भारत के सबसे बड़े ग्रामीण हाईपर मार्ट में से एक, आईटीसी चौपाल सागर के परिसर में किया जाता है। वाषिZक चौपाल महोत्सव और आईटीसी पर्सनल केयर पोर्टफोलियो के सबसे महŸवपूर्ण ब्राण्ड में से एक, सुपीरिया जो इसका एसोसिएट स्पांसर है, मध्य प्रदेश के स्थानीय लोगों के लिए धूम-धाम और मस्ती मनोरंजन की पेशकश करता है।

चौपाल महोत्सव की शुरुआत इस महीने देवास, धार, महू, मन्दसौर, रतलाम, नागदा, उज्जैन, सिहोर, विदिशा, इटारसी और छिन्दवारा जैसे शहरों में हो चुकी है। उपभोक्ताओं के लिए यह सप्ताहान्त के मेले की तरह है जहां वे एग्री-टॉक (—षि चर्चा) के सत्रों से सÄन जानकारी हासिल कर सकते हैं, विशेषज्ञों की राय ले सकते हैं और आजीविका के भिé विकल्पों का पता लगा सकते हैं। भाग लेने वाले भिé ब्राण्ड विशेष पेशकश करते हैं और यहां पूरे परिवार के लिए मनोरंजन होता है। कुल मिलाकर, सुपीरिया के साथ यह चौपाल महोत्सव इस क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक बड़ा और शानदार आयोजन हो जाता है।

किसी नए ब्राण्ड के लिए इन बाजारों से अनसुने और उत्साहवर्धक रेसपांस ने ग्राहकों को अनूठा ब्राण्ड अनुभव मुहैया कराने की सुपीरिया की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है और उसने इन्हें भिé मंचों के जरिए जोड़ा है। आईटीसी चौपाल महोत्सव इसमें आने वाले ग्रामीणों के लिए ऐसा ही एक मौका है जहां वे ब्राण्ड को महसूस कर सकते हैं और ब्राण्ड के सम्बंध में अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं। सुपीरिया ने चौपाल महोत्सव में खासतौर से फीमेल जोन की स्थापना की है जहां महिलाएं सुपीरिया के उत्पादों से अपने बाल मुफ्त में धुलवा सकती हैं और इन्हें बेहतर बनाने में मदद प्राप्त कर सकती हैं।

इस पहल के बारे में बताते हुए आईटीसी लिमिटेड में पर्सनल केयर उत्पादों के विपणन प्रमुख श्री निलंजन मुखजÊ ने कहा, भारतीय उपभोक्ताओं ने हमपर और खासकर विÜव स्तर की गुणवत्ता वाले उत्पाद सुपीरिया पर जो विÜवास किया है उसके लिए हम बेहद आभारी हैं। हमारा मानना है कि सुपीरिया के लिए चौपाल महोत्सव एक उपयुक्त मौका है क्योंकि यह एक मंच मुहैया कराता है जिससे हम उपभोक्ताओं के साथ अपने सम्बंध को मजबूत करते हैं। इससे ब्राण्ड के सम्बंध में जागरूकता बढ़ती है, हमारे उत्पादों के प्रति संवेदनशीलता पैदा होती है और परीक्षण को प्रोत्साहन मिलता है। यह उपभोक्ता सबसे पहले के हमारे दर्शन और सुपीरिया के ब्राण्ड प्रोपोजिशन पहले आप के अनुकूल है।




सुपीरिया के बारे में
सुपीरिया लोकिप्रय वर्ग में आईटीसी का पर्सनल केयर ब्राण्ड है और उपभोक्ताओं को हेयर केयर (बालों की देखभाल) और बेदिंग (नहाने) के सोल्यूशन की रेंज पेश करती है। इसे 2007 में पेश किया गया था और आज यह ब्राण्ड सबसे तेजी से बढ़ने वाले ब्राण्ड में से एक के रूप में उभरा है और तेजी से प्रगति करते हुए भारत के कई प्रमुख बाजारों में प्राथमिकता वाला ब्राण्ड बन गया है। उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की इसकी रेंज को देश भर में परिवारों की बड़ी संख्या ने आजमा लिया है।

साबुन और शैम्पू की सुपीरिया रेंज में जाने माने- प्रा—तिक अवयव हैं जो त्वचा और बालों को खास लाभ देते हैं। प्रत्येक उत्पाद परंपरागत रूप से ज्ञात प्रा—तिक अवयवों का मेल है जो उपभोक्ताओं को भिé किस्म के विकल्प देता है और ब्राण्ड को एक अलग खास पहचान मिलती है।

खिली-खिली और स्वस्थ त्वचा के लिए सुपीरिया साबुन के छह रूपान्तर हैं

1ण् फ्रैग्रेन्ट फ्लावर - गुलाब और लैवेन्डर (चमेली) ऑयल की खुश्बू के साथ।
2ण् सॉफ्ट सैण्डल - चन्दन और बादाम के तेल की खुश्बू के साथ।
3ण् नेचुरल ग्लो - नीम और नारियल तेल के साथ
4ण् मिल्की ग्लो - मिल्क प्रोटीन और सैफ्रन (केसर) ऑयल।
5ण् हेल्दी ग्लो - ऑरेंज ऑयल के साथ।
6ण् लेमन फ्रेश - नींबू और शीतलता देने वाले पुदीने के रस तथा रोगाणुओं से लड़ने वालों के साथ जो शरीर के दुर्गन्ध से लड़ने की 100: गारंटी देते हैं।

सुपीरिया शैम्पू तीन रूपों में उपलब्ध है

1ण् सुपीरिया शाइनी ब्लैक - ट्रिपल कण्डीशनर और हिबिसकस व ब्राह्मी अर्क की प्रा—तिक अच्छाइयों के साथ।
2ण् सुपीरिया वाइब्रैंट ग्रीन - ट्रिपल कण्डीशनर और अमला व अरनिका अर्क की प्रा—तिक अच्छाइयों के साथ।
3ण् सुपीरिया मैक्सी प्रोटेक्ट ऐक्टिव हेल्थ शैम्पू - में डैनड्रफ फाइटर (रूसी से लड़ने वाला) विटामिन और सोया प्रोटीन है। यह रोगाणु पैदा करने वाले कई तरह की रूसी से लड़ता है और बालों तथा सिर की त्वचा को साफ व स्वस्थ अहसास के साथ छोड़ता है।


अपने ट्रिपल कण्डीशनिंग सिस्टम के साथ सुपीरिया शैम्पू बालों को स्वस्थ और सुन्दर बनाता है। तीन कण्डीशनर शैम्पू के प्रत्येक रूपान्तर के भाग हैं। ये हैं :

• पॉलीमेरिक कण्डीशनर जो क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत करता है और बालों को उलझन मुक्त रखता है।
• हाइड्रोफोबिक कण्डीशनर जो बालों को कोमलता और चमक मुहैया कराता है।
• मॉयश्चराइजिंग कण्डीशनर जो बालों को स्मूथ बनाता है।

आईटीसी के बारे में
आईटीसी भारत की अग्रणी, निजी क्षेत्र की कंपनियों में एक है और यह सफलता पूर्वक विविधी—त भारतीय संÄटनों में से एक है। इसकी दिलचस्पी एफएमसीजी, होटल, पेपरबोर्ड और पैकिंग, —षि कारोबार और सूचना तकनालाजी में है। करीब 30 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण और 6 अरब अमेरिकी डॉलर के कारोबार वाली आईटीसी को फोब्र्स पत्रिका ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बड़ी कंपनियों में एक, एशिया फैब 50 और वल्ड्र्स मोस्ट रीप्यूटेबल कंपनीज में एक रेट किया है और बिजनेस टुडे ने भारत की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक माना है। बॉस्टन कंसलटिंग ग्रुप (बीसीजी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे उपभोक्ता सामानों का निर्माण करने वाली दुनिया भर की कंपनियों में छठा सबसे बड़ा ससटेनेबल वैल्यू क्रिएटर माना गया है।

आईटीसी के विविधीकरण को एक मजबूत कॉरपोरेट रणनीति से शक्ति मिलती है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह विकास के कई कारण पेश करता है। समय की जांच पर परखी इसकी अहम क्षमताओं में बेजोड़ वितरण पहुंच, उत्—ष्ट ब्राण्ड निर्माण, प्रभावी आपूर्ति श्रृंखला प्रबंध और होटल के कामों में स्वी—त सेवा कौशल शामिल हैं। इससे आईटीसी के लिए विकास के नए केन्द्र बनाने के लिए िस्प्रंगबोर्ड मुहैया हुआ है।

चौपाल सागर के बारे में
भारतीय किसानों के लिए ई-चौपाल के जरिए वास्तविक समय में सूचना ऐक्सेस करना सम्भव करके आईटीसी ने ग्रामीण भारत का जीवन बदल दिया है है। आईटीसी का चौपाल सागर ई-चौपाल का विस्तार है । यह एक एकी—त सुविधा है जहां किसान न सिर्फ अपने खेत के उत्पाद बेच सकते हैं बल्कि किफायती कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले सामान खरीद भी सकते हैं। यह सभी किसानों और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए पसन्दीदा डेस्टिनेशन है।

अतिरिक्त जानकारी के लिए संपर्क करें :
आईटीसी लिमिटेड कॉरपोरेट वॉयस वेबर शैण्डविक
सहेली चटजÊ नेहा सिंÄवी / दिव्या सिबल
+ 91 9163323848 91 9560033899 ध् 9818259257

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें