जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में किस्मत के बदले अस्मत मागने के मामले में हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं। शनिवार को जांच समिति के समक्ष कुछ और लडकियों ने बयान दिए कि प्रेरणा ने उन पर भी राजू खान के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला था। मामले का मुख्य आरोपी राजू खान पुलिस गिरफ्त में आ चुका है जिसे रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। दूसरी आरोपी प्रेरणा की तलाश में पुलिस का एक दल महू गया है।
जानकार सूत्रों के अनुसार प्रशासन की जाच समिति के समक्ष प्रथम और द्वितीय वर्ष की दो छात्राओं ने लिखित शिकायत के जरिए राजू खान और प्रेरणा के खिलाफ बयान दर्ज कराए। छात्राओं का कहना था कि उन्होंने इस बात की जानकारी छात्रावास की पूर्व वॉर्डन डको दी थी, लेकिन वॉर्डन ने पीड़ा समझने के बजाय उन्हें ही फटकार लगाकर चुप करा दिया।
सहपाठियों ने आशंका जताई है कि पीडित छात्रा की कॉपिया विश्वविद्यालय से गायब कर दी गई। मूल्याकन में कई छात्र-छात्राओं के अंक आश्चर्यजनक रूप से बढ़ गए लेकिन पीडित छात्रा फेल हो गई। उन्होंने पीडित छात्रा की कॉपियों की नए सिरे से जाच की माग की।
छात्रा के सहपाठियों का यह भी आरोप है कि जाच कमेटी में शामिल कॉलेज के लोग जाच प्रभावित कर रहे हैं। तबादले के डर से जाच समिति के लोग मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं और एसडीएम को भी गुमराह किया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित जूनियर छात्रा के पिता ने पुलिस से शिकायत की है कि मामले की निष्पक्ष जाच नहीं हो रही है। पीड़िता के साथी छात्र-छात्राओं ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि जाच समिति उनसे बेतुके सवाल कर रही है।
छात्राओं से जाच में पूछा जाता है। तुम्हारे कितने बॉय फ्रेंड हैं, रूम नंबर क्या है। कितने मोबाइल यूज करती हो। रूम में जाने के लिए कितनी सीढ़ी चढ़नी पड़ती हैं।
28-2-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें