शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2011

इज्जत मांगने वालों का पता लगाने को कमेटी बनी

इज्जत मांगने वालों का पता लगाने को कमेटी बनी
जबलपुर 18 फरवरी 2011। मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के बदले उनसे धन और अस्मत मागने वाले और कितने सौदागर हैं, इसकी जाच तीन सदस्यीय टीम द्वारा की जाएगी। वहीं इस प्रकरण के बाद प्रबंधन द्वारा मामले में संबद्ध छात्राओं के परिजनों को बुलाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि एमबीबीएस प्रथम वर्ष की एक छात्रा द्वारा मंगलवार को डीन के समक्ष लिखित शिकायत में सीनियर छात्रा प्रेरणा अडवाल द्वारा परीक्षाओं में पास और फेल कराने के गोरखधंधे में लगे व्यक्ति राजू खान के साथ हमबिस्तर होने, परेशान करने की बात कही गई थी। इस घटना से जहा पूरे कॉलेज में हड़कंप की स्थिति मच गई थी। इस मामले की जाच करने को टीम का भी गठन किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मेडिकल से लेकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय तक मौजूद ऐसे अन्य सौदागरों की खोज भी की जाएगी। इसके लिए गठित टीम जिसमें डॉ.रजनी सोनी, डॉ.मीता श्रीवास्तव एवं डॉ.पुष्पा किरार को शामिल किया गया है, उनके द्वारा बारीकी से जाच करते हुए जल्द ही रिपोर्ट पेश की जाएगी।
इस घटना में जिस सीनियर छात्रा प्रेरणा अडवाल की शिकायत की गई है, उसे प्रबंधन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही छात्राओं के परिजनों को चिट्ठी लिखकर बुलाया भी जा रहा है।
लगातार छात्राओं के साथ हो रही अपमानजनक घटनाओं को देखते हुए मेडिकल प्रबंधन द्वारा छात्रावासों की सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी भी की जा रही है। इसके लिए वार्डन के अतिरिक्त तीन अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी भी 24 घटे लगाने पर विचार किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारों का कहना है कि छात्राओं को पास कराने के बदले उनसे अस्मत मागने वाले इस घिनौने कृत्य में शहर की राजनीति से जुड़े कुछ सफेदपोश लोगों के नाम भी सामने आने की उम्मीद है। बताया जाता है कि प्रबंधन द्वारा यही कोशिश अब की जाएगी कि राजनीति से जुड़े लोगों को भी सामने लाया जा सके। इस संबंध में डीन डॉ.केडी बघेल का कहना है कि आरोपी छात्रा को निलंबित कर आगे की जाच शुरू की जा रही है।
इस पूरे प्रकरण में राजू खान नामक जिस आरोपी व्यक्ति का नाम प्रमुखता के साथ आ रहा है, उसके बारे में मेडिकल कॉलेज में यह कहा जाता है कि हर वर्ष परीक्षाओं में उत्ताीर्ण कराने के लिए एमबीबीएस छात्रों की सेटिंग कराता था। बताया जाता है कि इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी जाएगी।
मेरा कोई लेना-देना नहीं
राजू खान का कहना है कि उसका इस प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं और न ही मेडिकल से कोई ताल्लुक है। यह जरूर है कि मेरे गृह नगर ग्वालियर से यहा पढ़ने आने वाले मेडिकल छात्रों की मैं मदद करता हूं।
Date: 18-02-2011

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें