Bhopal: Friday, February 18, 2011:
वन मंत्री श्री सरताज सिंह ने कहा कि अपनी लोक संस्कृति एवं लोक परम्पराओं को बनाये रखने के लिये बच्चों को इसकी जानकारी एवं शिक्षा देना बहुत जरूरी है। श्री सरताज सिंह आज रवीन्द्र भवन में नेशनल सिख समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
श्री सरताज सिंह ने कहा कि बच्चों को पारम्परिक लोक गीत, संगीत एवं नृत्यों की जानकारी होना भी जरूरी है तभी हम अपने परम्परागत मूल्यों और सभ्याचार से अपनी पहचान बनाये रख सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को स्कूलों के बच्चों को परम्परागत पंजाबी लोक गीत/संगीत एवं नृत्यों का कार्यक्रम प्रस्तुत करने अवसर प्रदान करने के लिये बधाई दी।
श्री सरताज सिंह ने कार्यक्रम में सिख समाज सेवियों को उल्लेखनीय कार्य करने पर सिख शिरोमणि इण्डियन यूनिटी अवार्ड भी प्रदान किये। उन्होंने कार्यक्रम में पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी स्कूलों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये।
कार्यक्रम में नेशनल सिख समाज के संयोजक श्री पी.एस. आनन्द, श्री कुलदीप सिंह सचदेवा, श्री अमरीक सिंह, डा. मखीजा, डा. गुलाटी, डा. सुरेश मालवीय, श्री गुरूचरण सिंह अरोरा, श्री रंजीत सिंह आहूजा सहित बड़ी संख्या में सिख एवं पंजाबी समाज के लोग उपस्थित थे।
--------------------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें