बुधवार, 9 फ़रवरी 2011

वोडाफोन रिटेलर्स के लिए स्कोर क्या है मेला आयोजित

वोडाफोन रिटेलर्स के लिए स्कोर क्या है मेला आयोजित
वोडाफोन रिटेलर्स के लिए स्कोर क्या है मेला आयोजित
भोपाल, 09, फरवरी, 2011। वोडाफोन एस्सार, भारत की प्रमुख सेलुलर सेवा प्रदाता कंपनी ने अपने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रिटेलर्स के लिए ?स्कोर क्या है? मेला आयोजित किया। वोडाफोन ?स्कोर क्या है? में रिटेलर्स को उनके टारगेट्स पूरे करने के आधार पर लॉयल्टी अंक दियेगए थे। इन लॉयल्टी अंकों का ९ फरवरी, 2011 को भोपाल में आयोजित मेलेमें वोडाफोन विक्रेताओं ने उपयोग किया।
इस मेले में बड़ी संख्या में रिटेलर्स ने अपने परिवारों के साथ मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस मेले में वोडाफोन के कारोबारी साथियों ने अपने लॉयल्टी अंकों की मदद से विभिन्न उत्पाद खरीदे, जिनमें कपड़े, रसोई के उपकरण और खिलौने आदि प्रमुख थे। अपने इनोवेटिव और सहभागिता कार्यक्रमों के लिए परिचित वोडाफोन ने इस तरह के कार्यक्रमों में अपने बिजनेस पार्टनर्स को शामिल करते हुए मनोरंजन और शॉपिंग को एक कर अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका दिया।
भोपाल में इस मेले का आनंद उठाते हुए एक रिटेलर ने बताया, मनोरंजन के इन पलों का मेरे परिवार में हमेशा स्वागत है। इस मेले के माध्यम से हमारे काम की तारीफ करने और इसे उत्सव का स्वरुप देने के लिए हम वोडाफोन का धन्यवाद करते हैं।
जयेश गाडिय़ा, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, वोडाफोन एस्सार, एमपीसीजी ने इस मौके पर कहा, ??वोडाफोन में हम प्रतिभा और मेहनत का सम्मान करते हैं और यह शुरुआत हमारे उन सहभागियों के साथ मेलजोल बढ़ाने का मौका है जो कि हमारे लिए कारोबार करते हैं। इस मनोरंजक और रोमांचक मेले से आपसी मेलजोल बढ़ा है। इस मेले के लिए हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, वह काफी शानदार है और हम यह वादा करते हैं कि इस पूरे वर्ष हम अपने सहयोगियों के लिए और आकर्षक ऑफर्स प्रस्तुत करने का वादा करते हैं।??
वोडाफोन एस्सार: परिचय
वोडाफोन एस्सार, वोडाफोन गुंरूप की भारतीय सहायक कंपनी है जो कि भारत में 1994 से हचीसन टेलीकॉम द्वारा मुंबई में सेलुलर लाइसेंस से सेवाएं प्रदान करना शुरू कर चुकी थी, जिसे बाद में वोडाफोन ने अधिग्रहण कर लिया। कंपनी अब पूरे भारत में अपनी सेवाएं प्रदान करती है और इसके ग्राहकों की संख्या 124.25 मिलियन से अधिक है।
वोडाफोन विश्व का प्रमुख इंटरनेशनल मोबाइल कम्युनिकेशन ग्रुप है जो कि 30 सितंबर, 2010 तक 343 मिलीयन से अधिक उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान कर रहा है। वर्तमान समय में वोडाफोन पांच महाद्वीपों के 31 से अधिक देशों में अपने 40 पार्टनर नेटवर्क के माध्यम पूरे विश्व में सेवाएं प्रदान कर रहा है।
एस्सार ग्रुप एक विविध क्षेत्रों में कारोबारी गतिविधियां करने वाला कॉर्पोरेशन है जो कि उत्पादन से लेकर सेवा क्षेत्रों में कार्यरत है। कंपनी स्टील, उर्जा, विद्युत, संचार, शिपिंग पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक्स और प्रोजेक्ट्स में कार्यरत है। एस्सार कर्मियों की संख्या 50 हजार से अधिक है जो कि कंपनी के एशिया, अफ्रीका, यूरोप और अमेरिका में फैले ऑफिसज में कार्यरत हैं।
आंकड़े सेलुलर ऑप्रेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, 31 दिसंबर, 2010 से लिए गए हैं।

Date: 09-02-2011 Time: 19:42:48

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें