विधानसभा में दी जानकारी मुख्यमन्त्री ने
भोपाल, 23 फरवरी, 2011 (म.प्र. ब्यूरो)- मप्र विधानसभा में मुख्यमन्त्री शिवराजसिंह ने विधायक पुरुषोत्तम दांगी के लिखित प्रश्न के उत्तर में आज बताया कि मुख्यमन्त्री एवं उनके मन्त्री परिषद के सदस्यों ने 1 अप्रेल 2009 से प्रश्नकर्ता द्वारा पूछे गये प्रश्न की दिनांक तक हेलीकॉटर एवं विमान से प्रदेश में यात्रा की गई उन पर 3 करोड़ 29 लाख 31 हजार 250 रुपये व्यय हुये हैं।
श्री शिवराजसिंह ने बताया कि उनकी यात्रा पर 2 करोड़ 24 लाख 4 हजार दौ सो पचास, कन्हैयालाल अग्रवाल द्वारा 1138500 रुपये, सुन्दरलाल पटवा द्वारा 74250 रुपये, नरोत्तम मिश्रा द्वारा 840750 रुपये, अजय विश्नोई द्वारा 707000 रुपये, नारायणसिंह कुशवह द्वारा 143000, बाबूलाल गौर द्वारा 862000, अनूप मिश्रा द्वारा 233750, मनोहरलाल उटंवाल द्वारा 82500, नानाभाउ मोहर द्वारा 176000, श्रीमती अर्चना चिटनीस द्वारा 331000, राजेन्द्र बघेल द्वारा 162250, रामकृष्ण कुसमारिया द्वारा 33000, पारस जैन द्वारा 233750, विजय शाह द्वारा 500500, मुकोजीराव पवार द्वारा 473000, राजेन्द्र शुक्ला द्वारा 217750, गौरी शंकर विसेन द्वारा 470250, कैलाश विजयवर्गीय द्वारा 1527750, बृजेन्द्र प्रतापसिंह द्वारा 253000, देवीसिंह सैयाम द्वारा 121000, महेन्द्र हार्डिया द्वारा 44000, उमाशंकर गुप्ता द्वारा 437250, अरुण यादव द्वारा 71500, जयसिंह मरावी द्वारा 134750, राघवजी द्वारा 132000, नागेन्द्रसिंह नागोद द्वारा 120000, जयन्त मलैया द्वारा 55000 एवं गोपाल भार्गव द्वारा 60000 रुपये का हवाई यात्राओं पर व्यय किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें