मप्र में 9 वर्ष में चार गुना हुए एड्स मरीज
भोपाल, 23 फरवरी 2011। मध्य प्रदेश में पिछले नौ वर्ष में 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च किए जाने के बावजूद एड्स मरीजों की संख्या बढ़कर चार गुना हो गई है। वर्ष 2003 में जहां प्रदेश में 1,098 एड्स मरीज थे वहीं जनवरी 2011 तक यह संख्या बढ़कर 4,585 हो गई।
विधानसभा में कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के सवाल के जवाब में सरकार की ओर कहा गया कि एड्स नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। सरकार का तर्क है कि एड्स रोगियों की संख्या बढ़ने की वजह लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का अभाव है। इसके अलावा प्रचार-प्रसार की वजह से लोगों में झिझक कम हुई है और वे एचआईवी केंद्रों में पहुंचकर जांच कराने लगे हैं।
सरकार के प्रयासों का ब्यौरा देते हुए बताया गया है कि जांच केंद्रों की संख्या में वृद्धि हुई है तथा परीक्षण व परामर्श की सुविधा दी जा रही है। एड्स नियंत्रण के लिए प्रदेश को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन दिल्ली से वर्ष 2003 से 2010 के बीच लगभग 90 करोड़ रुपये की राशि मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें