हड़ताली नर्सो को निलंबित करने के आदेश जारी
भोपाल 3 फरवरी 2011। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बुधवार देर रात प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों की हड़ताली नर्सो को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही हड़ताल में शामिल नर्सिग स्कूलों की छात्राओं को हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हड़ताल कर रहीं नर्सो की जायज मांगें पूरी कर दी गई हैं। उनकी सेवानिवृत्ति की आयुसीमा बढ़ाने की मांग पर प्रशासनिक स्तर पर चर्चा की जा रही है। इसके बाद भी मेडिकल कॉलेजों से संबंद्ध अस्पतालों की नर्से हड़ताल कर रही हैं।
चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री महेंद्र हार्डिया ने निलंबन के आदेश जारी करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एस्मा लागू होने के बाद भी नर्से हड़ताल कर रही हैं। इसलिए निलंबन आदेश जारी किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें