गुरुवार, 3 फ़रवरी 2011

मंत्री के परिजनों से दु?र्व्यवहार, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

मंत्री के परिजनों से दु?र्व्यवहार, 5 पुलिसकर्मी निलंबित
इंदौर। रतलाम में मंत्री मनोहर ऊंटवाल के बेटे व पत्‍?नी के साथ एक आरआई और 4 पुलिसवालों ने सरे राह हुज्जत कर दी। घटना के बाद नाराज भाजपाईयों ने थाना घेर लिया। पुलिस अधिकारियों ने आरआई को सस्पेंड कर विभागीय जाच बैठा दी है और पाचों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
रतलाम में बुधवार की सुबह 11 बजे मनोहर ऊंटवाल की पत्‍?नी, बेटे और कुछ रिश्तेदार बोलेरो गाड़ी से बाजार में खरीददारी करने गये हुऐ थे। गाड़ी बाजार में ही खड़ी थी। तभी आरआई भूपेन्द्र सिंह चार पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस की जीप में निकले। रास्ता संकरा होने की वजह से गाड़ी को निकलने में परेशानी आ रही थी। भूपेंद्र ने झुंझलाकर गाड़ी से उतरकर ऊंटवाल के ड्राइवर को पीट दिया। ड्राइवर को पिटता देख ऊंटवाल का बेटा संतोष और पत्‍?नी मनु ड्राइवर को बचाने पहुंचे जहा भूपेंद्र से उनकी हुज्जत हो गई। इतने में भूपेन्द्र के चारों पुलिसकर्मी साथी भी गाड़ी से उतरकर आ गये और कहासुनी के बाद संतोष और मनु के साथ धक्का मुक्की और हाथापाई कर दी। घटना की शिकायत करने ऊंटवाल परिवार माणकचौक थाने जा पहुंचा। घटना की भनक लगते ही भाजपा कार्यकर्ता भी थाने पर जमा हो गये और हंगामा होने लगा। मामला मंत्री के परिवार से जुड़ा था तो आलाअधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। आरआई भूपेन्द्र सिंह समेत चारों पुलिसकर्मियों पर धारा 323,294,341 और 34 में प्रकरण दर्ज कर भूपेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। पाचों के खिलाफ विभागीय जाच बैठा दी गई है।
Date: 03-02-2011

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें