शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2011

अदालत के आदेश के बाद कॉलेज बंद कराने की कार्यवाही शुरू

अदालत के आदेश के बाद कॉलेज बंद कराने की कार्यवाही शुरू
भोपाल, 17 फरवरी 2011। प्रदेश के विश्वविद्यालय की मान्यता लिए बगैर के चलने वाले फर्जी कॉलेजों पर उच्च शिक्षा विभाग ने शिकजा कसना शुरू कर दिया है। हाईकोर्ट ने इन कॉलेजों को अगली सुनवाई तक बंद रखने का आदेश दिया है।
दूसरे राज्यों के विश्वविद्यालयों से मान्यता लेकर इंदौर में चलाए जा रहे कॉलेजों पर उच्च शिक्षा विभाग ने कार्यवाही करते हुए बंद कर दिया था।
जिसके बाद अदालत में अपना पक्ष रखते हुए कॉलेज संचालकों ने छात्रों के भविष्य का हवाला दिया। मगर अदालत ने इन कॉलेजों के हाथों भी छात्रों के भविष्य को सुरक्षित न मानते हुऐ अगली तारीख 8 मार्च तक इन्हें न खोलने देने का आदेश दिया। गौरतलब है कि इंदौर में उच्च शिक्षा विभाग ने 22 कॉलेजों के खिलाफ कार्यवाही की थी। मगर अदालत में प्रकरण जाने के बाद कॉलेज धीरे-धीरे वापस शुरू हो गये थे। अब उच्च शिक्षा विभाग ने इन कॉलेजों को वापस बंद कराने के लिये कागजी कार्यवाही शुरूकर दी है। उच्च शिक्षा विभाग ने आश्वस्त किया है कि इन कॉलेजों में पढ़ने वाले सभी प्रभावित छात्रों के लिए वैकल्पिक रास्ता निकाला जाएगा। ऐसे छात्रों को विश्वविद्यालय के कॉलेज में एडमीशन दिया जाएगा। जिसका प्रारूप बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

Date: 17-02-2011 Time: 11:16:08

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें