गुरुवार, 24 फ़रवरी 2011

65843 करोड़ का बजट पेश, हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित

65843 करोड़ का बजट पेश, हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित
भोपाल 24, फरवरी 2011। मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2011-12 में घाटे का बजट पेश किया है। राज्य के वित्त मंत्री ने बजट में कुल 7,981 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा दिखाया है।
राघवजी ने गुरुवार को कुल 65,845 करोड़ रुपये का बजट विधानसभा में पेश किया। इस बार के बजट में अधोसंरचना विकास, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बिजली सहित अन्य क्षेत्रों में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक राशि का प्रावधान किया गया है।
बजट में पेट्रोलियम पदार्थ सहित रसोई गैस पर राज्य सरकार की ओर से आरोपित करों में किसी तरह की कमी का ऐलान नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राघवजी ने आठवीं बार बजट पेश किया। वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट पर विपक्ष ने विरोध स्वरूप हंगामा भी किया जिसके बाद विधानसभा को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
किसको क्या मिला
भोपाल : सड़कों को और बेहतर बनाने के लिए ३क् करोड़, खुलेगी जैविक अनुसंधान प्रयोगशाला,
इंदौर : होटल प्रबंधन संस्थान खुलेगा
जबलपुर : खुलेगी मेडिकल यूनिर्वसिटी
क्या सस्ता - क्या महंगा
सस्ता :
१. चाय की पत्ती, खाद्य तेल , चम्मच सस्ता हुआ २. स्टांप ड्यूटी सस्ती हुई 7.5 की जगह 5.5 फीसद शुल्क लगेगा, मुखतारनामा महंगा हुआ ३. कचरे से ईधन बनाना महंगा हुआ
क्या महंगा
१. पॉवर ऑफ अटॉनी की दर बढ़ी, 100 रूपए की जगह देने होंगे 1000 रूपए देने होंगे
२. हथियारों के लाइसेंस बनवाना महंगा हुआ
हेल्थ : स्वास्थ्य सेवा के लिए 2639 करोड़ का प्रावधान
खेल : खेलों के लिए101 करोड़ का प्रावधान
कृषि : कृषि के लिए 5075 करोड़
शिक्षा : शिक्षा के लिए 10 हजार 43 करोड़ का प्रावधान किया गया है
उद्योग : अनुदान में 59 फीसदी की बढ़ोत्तरी
आम आदमी को : वित्त मंत्री का दावा बजट की आधी राशि गरीबों पर खर्च की जाएगी
कानून व्यवस्था : 2742 करोड़ का प्रावधान
Date: 24-02-2011 Time: 13:48:45

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें