बीयर पर टैक्स बढ़ा,फसल बीमा के लिए 60 करोड़
मप्र बजट 2011 : बीयर पर टैक्स बढ़ा,फसल बीमा के लिए 60 करोड़
भोपाल. मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री राघवजी विधानसभा में साल 2011 12 का बजट पेश करते हुए बीयर पर टैक्स में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है वहीं सिनेमाघरों में ३क् रूपए तक के टिकट पर मनोरंजन टैक्स में छूट का ऐलान किया है। वित्तमंत्री राघव जी ने 65843 करोड़ का बजट पेश किया है जिसमें 200 करोड़ का टैक्स कर लगाए जाने की घोषणा की है।
बजट की कुछ खास महत्वपूर्ण बातें
१. प्रतिव्यक्ति आय में बढ़ोत्तरी हुई है, प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय बढ़कर 27 हजार 200 हुई
२. संविदा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की गई
३. बीयर पर टैक्स बढ़ाने की घोषणा
४. 200 करोड़ के नए टैक्स लगा
५. राज्य में फसल बीमा के लिए 60 करोड़ की राशि
६. गेंहू पर किसानों को 100 रूपए बोनस देने की घोषणा
७. मछु़आरों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड
८. साइकिल योजना के लिए 125 करोड़
९. जलवायु पर्वितन शोध संस्थान बनेगा
१0.शिक्षा के लिए 10 हजार 43 करोड़ का प्रावधान किया गया है
Date: 24-02-2011 Time: 11:58:47
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें