राजाभोज राज्यारोहण सहस्त्राब्दी समारोह का अभूतपूर्व रंगारंग शुभारंभ, सजीव हो उठा राजा भोज का दरबार
Bhopal: Monday, February 28, 2011:
--------------------------------------------------------------------------------
भोपालवासियों के आज का दिन निश्चय ही हमेशा यादगार रहेगा क्योंकि आज उन्होंने विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक पर आधारित जो सांस्कृतिक समारोह देखा उसे वे कभी भुला नहीं सकेंगे। राजा भोज राज्यारोहण सहस्त्राब्दी समारोह के आज विशाल लाल परेड मैदान पर आयोजित भव्य शुभारंभ समारोह में उन्होंने अपनी 21वीं सदी की आंखों से 11वीं शताब्दी के अदभुत वैभव को साकार देखा।
खचाखच भरे लाल परेड मैदान में अबाल वृद्ध हजारों दर्शकों ने इस अदभुत नजारे का जमकर लुत्फ उठाया और तालियों की गड़गडाहट से अपने हर्ष को व्यक्त किया। अदभुत साजसज्जा से युक्त मंच पर भोजपुर शिवलिंग, राजाभोज के आराध्य सूर्यदेव तथा वाग्देवी की प्रतिमाओं की प्रतिकृतियां रंगबिरंगी रोशनी से अत्यंत सजीव हो उठीं। प्रसिद्ध सिने अभिनेता कबीर बेदी ने अपनी पुरकशिश और खनकदार अवाज में मंच का ऐसा संचालन किया कि उनकी आवाज का जादू हल्की गुलाबी ठंड युक्त खुशनुमा माहौल में बिखर गया। उन्होंने राजाभोज का जीवन परिचय तथा उनसे जुड़ी घटनाओं का सजीव वर्णन किया।
वाराणासी से आये विद्वान पंडितों ने वेदपाठ और स्वस्तिवाचन किया। शंख ध्वनि और पायरो तकनीक की आतिशबाजी के साथ कलाकारों ने राज्यारोहण की नृत्य प्रस्तुति की, जिसमें 350 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया। राज्यारोहण के उत्सव का हर्षोलास के साथ राजा भोज के पराक्रम, शौर्य और संस्कृति के प्रति अगाध प्रेम की यह सजीव प्रस्तुति थी। इसमें राजा भोज विजय गाथा का उत्सव मनाने वाले नृत्यों का संयोजन है। प्रदेश लोक नृत्यों का अदभुत संयोजन देखकर दर्शक और अतिथि वाह-वाह कर उठे। यह प्रस्तुति राजा भोज के शासन की भव्यता दर्शाने वाली थी। प्रख्यात ड्रमर श्री शिवमणी की प्रस्तुति ने दर्शकों पर जादू कर दिया।
प्रसिद्ध संगीतकार शिवमणि और प्रख्यात पार्श्व गायक सुखविन्दर सिंह ने गीत संगीत की शानदार प्रस्तुति की। प्रिन्स ग्रुप द्वारा स्प्रीट ऑफ फ्रीडम कार्यक्रम को भी दर्शकों ने खूब सराहा। विश्व प्रसिद्ध अमीर मोरानी फायर र्वक्स द्वारा नयनाभिराम आतिशबाजी की गई, जिसकी सुन्दरता और नवीनता ने सबका मन मोह लिया। इलेक्ट्रानिक फायर मेकनिज्म द्वारा यह आतिशबाजी 400 फीट ऊंचाई तक गई जिसे पूरे भोपाल शहर ने देखा। इसी प्रकार की आतिशबाजी इसी संस्था कॉमन वेल्थ गेम्स, आईफा अवार्ड और आईपीएल 20-20 र्वल्ड कप के दौरान किया था। कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों की सुविधा के लिये एलईडी स्क्रीन भी लगाये गये थे जिससे मैदान के हर कोने में बैठे दर्शकों ने सुविधाजनक ढंग से स्पष्ट रूप से देखा।
आकर्षक लेजर शो के द्वारा राजाभोज के जीवन का सजीव चित्रण ध्वनि प्रकाश माध्यम से किया गया।इक्कीसवीं सदी की लेजर टेक्नालॉजी द्वारा 11वीं सदी को सजीव बना दिया। लेजर शो के माध्यम से राजा भोज के जन्म और उनके राज्याभिषेक और पराक्रम, शासन, प्रशासन तथा कला संस्कृति और साहित्य के नव उत्थान एवं उनके लोक कल्याणकारी कार्यों को सम्मोहक ढंग से प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद सिलसिला शुरू हुआ रंगबिरंगी आतीशबाजी का। दर्शक लगातार 20 मिनिट तक आकाश में रंगबिरंगी आतीशबाजियों को निहारते रहे। राज्यारोहरण का उत्सव बढ़ाने प्रसिद्ध गायक श्री सुखविंदर सिंह ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति की शुरूआत जय हो गीत से शुरू की। इसके बाद इंडिया टेलेन्ट हंट के विजेता उड़ीसा के विख्यात प्रिन्स ग्रुप द्वारा दशावतार और कृष्णावतार की इतनी अनूठी प्रस्तुति की गई कि पूरा मैदान हर्षध्वनि और करतलध्वनि से गूंज उठा। ऐसी प्रस्तुति भोपालवासियों ने इससे पहले इस शहर में कभी नहीं देखी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें