आईएएस अफसर ने दी खुदकुशी की चेतावनी
जबलपुर, 25 जनवरी 2011 । मध्य प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के निलंबित अधिकारी रमेश थेंटे ने बहाली और पदस्थापना न होने से परेशान होकर प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने दिल्ली में आत्महत्या करने का एलान किया हैं।
जबलपुर नगर निगम के आयुक्त रहते हुए चर्चाओं में आए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और वर्तमान में निलंबित चल रहे रमेश थेंटे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि उन्हें वर्ष 2002 से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन पर जो आरोप थे उनसे उन्हें न्यायालय द्वारा बरी किया जा चुका है।
थेटे का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय से न्याय मिलने के बाद भी मध्य प्रदेश सरकार, केंद्र का कार्मिक विभाग और प्रधानमंत्री कार्यालय से न्याय नहीं मिल रहा है। अब बच्चों की परवरिश के साथ परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। उनके पास कोई बैंक बैलेंस नहीं है, कोई संपत्ति नहीं है। ऐसे में उनके पास दूसरा क्या रास्ता है। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा है।
थेंटे ने बताया है कि उन्होंने इस पत्र में लिखा है कि दलित होने के कारण उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। हताश होकर वे आत्महत्या जैसा कदम उठाने जा रहे हैं।
मालूम हो कि लोकायुक्त द्वारा थेंटे को संचालक संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग में रहते हुए रिश्वत लेने के कथित आरोप में पकड़ा था, उसके बाद उन्हें निलंबित किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें