प्रदेश के चारों कांग्रेस मंत्री नमकहराम
भोपाल, 20 जनवरी 2011। भाजपाध्यक्ष प्रभात झा ने अपने एक बयान में मप्र के चारों केन्द्रीय नेताओं को नमकहराम तक बता दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का विभाग बदलने जाने पर झा ने कहा कि कमलनाथ पहले सड़क परिवहन मंत्रालय देखते थे तो उन्होंने सड़क का बटांढार कर दिया। अब शहरी विकास मंत्रालय देखेंगे तो वे अब शहर का भी बंटाढार कर देगें। झा ने कहा कि मध्यप्रदेष कोटे के चारों केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांतिलाल भूरिया और कमलनाथ मध्यप्रदेष का नमक खाते हैं लेकिन नमक की कीमत अदा नहीं कर पाते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर चारों नेताओं में मध्यप्रदेष के लिये कुछ करने का जज्बा हो और वे प्रदेष का विकास करना चाहते हैं और उनमें हिम्मत है तो मुख्यमंत्री शिवजसिंह चौहान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें। उनके साथ मिलकर प्रदेश के विकास के लिये केन्द्र पर दबाव डालें ताकि केन्द्र सरकार प्रदेष के विकास में भेदभाव नहीं कर सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें