सोमवार, 3 जनवरी 2011

झीलों के शहर ने छुआ पर्यटन और साहसिक खेलों का नया आकाश


झीलों के शहर ने छुआ पर्यटन और साहसिक खेलों का नया आकाश
भोज एडवेंचर फेस्ट - 2011 का रंगारंग शुभारंभ, मध्यप्रदेश के 11 चुनिंदा शहरों में शुरू होगी साहसिक खेल गतिविधियां
भोपाल 3 जनवरी 2011। झीलों और शैल शिखरों की नगरी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ने आज पर्यटन और साहसिक खेलों के क्षेत्र में अपनी नई पहचान कायम की। नववर्ष की बेला में यहां 2 से 9 जनवरी 2011 तक आयोजित सात दिवसीय भोज एडवेंचर फेस्ट - 2011 की रंगारंग शुरूआत आज हुई।
राजधानी में साहसिक खेलों के माध्यम से पर्यटकों को रोमांचक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से भोपाल टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा हॉट एयर वैलून, पैरा मोटरिंग, पैरा सेलिंग, रोईंग, कैनोइंग, वाटर सर्फिंग, रॉक क्लाईम्बिंग, रैपलिंग, वैली क्रॉसिंग, साइक्लिंग, रायफल शूटिंग और जॉरबिंग बॉल जैसे साहसिक खेलों का आयोजन किया गया है। इसमें जिला प्रशासन के साथ ही मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम, मध्यप्रदेश लघु वनोपज सहकारी संघ, मध्यप्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड, ई.एम.ई. सेंटर, म.प्र. रायफल शूटिंग क्लब, ग्रीन प्लैनेट सायकिल राइडर एसोसियेशन द्वारा व्यापक सहयोग सुलभ कराया गया है। युवा प्रतिभागियों में नेतृत्व क्षमता विकास के साथ-साथ उन्हें रोमांचकारी खेल गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस अनूठे खेल महोत्सव में 500 से अधिक युवक-युवतियां भाग ले रहे हैं। विभिन्न प्रयोजक संस्थाओं की वित्तीय मदद से इनमें से करीब 250 युवा प्रतिभागियों को इन खेल आयोजनों में नि:शुल्क भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया है।
भोपाल के कलियासोत मैदान पर आयोजित इस सात दिवसीय भोज एडवेंचर फेस्ट - 2011 का विधिवत शुभारंभ नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों का यह उत्सव भोपाल शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है। इस आयोजन के माध्यम से युवा वर्ग का उत्साहवर्धन होगा और भविष्य में वे रोमांचकारी खेल गतिविधियों में प्रशिक्षित होकर देश-प्रदेश में भोपाल को गौरवान्वित कर सकेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जल संसाधन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री जयंत कुमार मलैया ने कहा कि इस अनूठे आयोजन के माध्यम से भोपाल खेलों और पर्यटन के क्षेत्र में देश के नक्शे पर नई पहचान स्थापित करने में सफल होगा। इस मौके पर आदिम जाति कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह सहित मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विधायक श्री ध्रुवनारायण सिंह, मध्यप्रदेश लघु वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष एवं विधायक श्री विश्वास सारंग, महापौर भोपाल नगर पालिक निगम श्रीमती कृष्णा गौर तथा अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मीना हिम्मत सिंह गोयल और अध्यक्ष भोपाल विकास प्राधिकरण श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष भोपाल टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल एवं जिला कलेक्टर श्री निकुंज श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया कि जिला स्तर पर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विगत तीन माह पूर्व ही सितम्बर 2010 में इस संस्था का गठन किया गया है। इस अनूठी पहल से पर्यटन क्षेत्र में भोपाल नये आयामों की ओर अग्रसर हो सकेगा। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री ध्रुवनारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश के 11 शहरों को साहसिक खेल गतिविधियों के आयोजन के लिये चुना गया है। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम इन खेल आयोजनों में मुख्य प्रयोजक की भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर श्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश लघु वनोपज सहकारी संघ भी इन खेल गतिविधियों में भाग लेने वाले युवा वर्ग को प्रायोजित करने आर्थिक सहयोग सुलभ कराएगा।
इससे पहले अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ ही भोज एडवेंचर फेस्ट - 2011 का शुभारंभ हुआ। नवांकुर क्लब भोपाल के सदस्यों ने वन्दे मारतम् के साथ ही मध्यप्रदेश गीत की मधुर प्रस्तुति की। सभी अतिथियों ने उल्लास और उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे उड़ाकर इस खेल आयोजन की सफलता के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री सत्यप्रकाश, पूर्व मुख्य सचिव श्री ए.व्ही. सिंह, आयुक्त भोपाल संभाग श्री मनोज श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्री रमेश दवे सहित अनेक गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Date: 03-01-2011 Time: 20:42:00

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें