रीवा में आयोजित प्रथम अंत्योदय मेला बना गरीब तबकों के उत्थान का महाकुंभ
रीवा 13 जनवरी 2011। मध्यप्रदेश के विंध्य अंचल के जिला मुख्यालय रीवा में आयोजित प्रथम अंत्योदय मेले में हजारों की तादाद में पहुंचे हितग्राहियों, ग्रामीणजनों तथा स्थानीय और आसपास के नगरों, कस्बों के लोगों की मौजूदगी से यहां का नज़ारा महाकुंभ की तरह दर्शनीय हो गया है!
आज सुबह से ही यहां एस.ए.एफ. ग्राउण्ड पर बनें अंत्योदय मेला स्थल पर रीवा क्षेत्र के महिला पुरूषों के समूह कतारबद्ध होकर पहुंचने लगे। इस अंचल के परंपरागत परिधानों और वेशभूषा में आये लोगों के उत्साह और उमंग से यहां महाकुंभ जैसा वातावरण है।यह सभी अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की एक झलक पाने उत्सुक नजर आये।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों रीवा क्षेत्र के गुढ़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश का प्रथम अंत्योदय मेला रीवा में आयोजित करने की महत्वपूर्ण घोषणा की थी। शासन-प्रशासन के करीब-करीब 25 दिनों के अथक प्रयासों से रीवा जिले के सभी नौ विकासखंडों की कुल 827 ग्राम पंचायतों से 56 हजार से अधिक हितग्राहियों का चयन कर उन्हें इस आयोजन में भाग लेने आमंत्रित किया गया है। अंत्योदय मेले में इन चुनिंदा हितग्राहियों को 170 विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं के तहत सहायता राशि और सामग्री का वितरण हो रहा है।
Date: 13-01-2011 Time: 15:13:27
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें