सोमवार, 24 जनवरी 2011

जम्मू कश्मीर जाना अपराध नहीं, क्या इसके लिए शहीद होना पड़ेगा- कैलाश जोशी

जम्मू कश्मीर जाना अपराध नहीं, क्या इसके लिए शहीद होना पड़ेगा- कैलाश जोशी
भोपाल 24 जनवरी 2011। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। ऐसे में भारतीय जनता युवा मोर्चा का जम्मू पहंुचकर राष्ट्रीय अस्मिता, भारतीयता और संप्रभुता का प्रतीक तिरंगा फहराना संवैधानिक अधिकार है। नागरिकों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित किया जाना अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। केन्द्र की कांग्रेसनीत यूपीए सरकार और जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के मार्ग में बाधाएं उत्पन्न करके निंदनीय कार्य किया है। इससे अलगाववादियों का हौसला बुलंद होगा। अपने ही देश में ध्वजारोहण के अधिकार से वंचित किया जाना केन्द्र सरकार का असंवैधानिक कृत्य है जिसका समूचा देश निंदा करेगा।
कैलाश जोशी ने कहा कि संविधान ने केन्द्र और राज्य सरकार को देश की सुरक्षा एवं अखंडता की रक्षा के लिये जो संवैधानिक अधिकार और शक्तियां प्रदान की है उनका उपयोग राष्ट्रवादियों के खिलाफ करके केन्द्र की कांग्रेसनीत यूपीए सरकार और उमर अब्दुल्ला सरकार संकीर्ण सोच तथा राष्ट्रभक्ति का मजाक उड़ाया है। देश की युवा शक्ति को जिस तरह अपमानित किया गया है किसी भी लोकतंत्र में नजीर नहीं है। केन्द्र सरकार और जम्मू कश्मीर सरकार की दुराग्रहपूर्ण कार्यवाही को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। जम्मू कश्मीर जाना अपराध नहीं है। क्या जम्मू कश्मीर जाने के लिये डॉ. मुखर्जी की तरह शहीद होना पड़ेगा ?

Date: 24-01-2011 Time: 19:02:06

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें