सोमवार, 24 जनवरी 2011

गैस पीड़ित को अब तक करीब 40 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि बटी

गैस राहत मंत्री ने किया दावा अदालतों का भ्रमण
भोपाल 24 जनवरी 2011। गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज प्रात: शाहजहांनाबाद स्थित पुरानी अदालत भवन में संचालित गैस दावा अदालतों का अवलोकन कर गैस दावेदारों से वहां की व्यवस्था के संबंध में पूछताछ की। प्रभारी रजिस्ट्रार श्री भारत भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक गैस दावा अदालतों द्वारा 5481 दावेदारों को 39 करोड़ 82 लाख रुपये से अधिक की अनुग्रह राशि का वितरण किया है। इसमें 01 तथा 04 संवर्ग के हितग्राही शामिल हैं।
गैस दावा अदालतों के भ्रमण के दौरान श्री गौर ने दावा अदालत परिसर में मौजूद दावेदारों से चर्चा कर उनसे प्रक्रिया में किसी परेशानी के बारे में पूछताछ की। सभी दावेदारों ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये कोई परेशानी न होने की बात कहीं। श्री गौर ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिये कि दावा अदालत परिसर में आने वाले दावेदारों के लिये पेयजल और उनके बैठने की समुचित व्यवस्था कराई जाय। उन्होंने परिसर में दीवारों के सहारे पत्थर की बेंच और शेड लगवाने के निर्देश गैस राहत विभाग के सहायक मंंत्री को दिये।
श्री गौर ने दावों के निराकरण के लिये दावेदारों से मांगे जाने वाले प्रमाण पत्रों और दावा राशि के भुगतान की प्रक्रिया की भी जानकारी प्राप्त की।
फरवरी में दो नये कोर्ट
प्रभारी रजिस्ट्रार श्री भारत भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी माह फरवरी में दो नये कोर्ट रुम चालू किये जायंगे। इनमें 01 संवर्ग के दावा मामलों का निराकरण प्रारंभ किया जायगा और शेष तीन दावा अधिकरणों में 04 मृत्यु संवर्ग के मामलों की सुनवाई की जायगी। वर्तमान में संचालित तीन दावा अधिकरणों में से दो में मृत्यु संवर्ग 04 से संबंधित दावा मामलों की सुनवाई कर अनुग्रह राशि का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि फरवरी माह के अंत तक मृत्यु संबंधी 04 संवर्ग के सभी लगभग 5400 दावा मामलों में अनुग्रह राशि वितरण का काम पूरा किये जाने का लक्ष्य तय किया गया है। तदुपंरात सभी दावा अधिकारणों में 01 संवर्ग मामले निबटाये जायंगे।

Date: 24-01-2011

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें