आयकर विभाग का कहर मंत्रियों पर
भोपाल, 6 जनवरी 2011। प्रदेष के कई मंत्रियों को आयकर विभाग ने आयकर जमा न करने पर नोटिस जारी किये हैं इनमें संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और उनके दो साथी मुकेष शर्मा एवं उस्मान खान उर्फ कल्लू भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयकर के ये नोटिस प्रदेष में करोड़ों के दवा घोटाले, जिनमें आईएएस राजेष राजौरा (निलंबित) एवं स्वास्थ्य विभाग के संचालक डॉ. अषोक शर्मा भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग में सक्रिय दलालों के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की थी और आयकर चोरी से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किये थे। आयकर विभाग ने राजेष राजौर को जो नोटिस भेजा है, उसमें उनके 5.21 करोड़ रुपये की आय पर 1.5 करोड़ रुपये कर मांगा है। इसी प्रकार का नोटिस डॉ अषोक शर्मा एवं मप्र लघु उद्योग निगम के महाप्रबंधक बी.एम. सिंह (निलंबित) को भी जारी किये हैं। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग ने मुकेष शर्मा के यहां छापे मारकर वाहनों की दलाली पर 8.8 करोड़ रुपये की अघोषित आय पकड़ी थी। मुकेष शर्मा तत्कालीन नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री नरोत्तम मिश्रा जो वर्तमान में संसदीय कार्यमंत्री है, उनके काफी निकट बताये जाते हैं। आयकर विभाग ने भोपाल, इंदौर और गुड़गांव सहित 14 स्थानों पर छापे मारकर 22 जुलाई, 2008 को करोड़ोें की अघोषित आय का पता लगाया था और यह भी पाया था कि इस भ्रष्टाचार की जड़ स्वास्थ्य विभाग भी था। कहा जाता है कि मुकेष शर्मा ने उस समय 12 करोड़ रुपये सरेंडर किये थे। जानकार कहते हैं कि गोयल बिल्डर्स के अषोक गोयल को 34 करोड़ रुपये का आयकर नोटिस भेजा गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के संचालक से 4 करोड़ रुपये आयकर की जांच करने हेतु नोटिस दिया गया है। आयकर विभाग ने लघु उद्योग निगम के महाप्रबंधक बी.एम. सिंह को 20 लाख रुपये का आयकर जमा करने हेतु कहा है। नरोत्तम मिश्रा के करीबी उस्मान खान को 8.8 करोड़ रुपये जमा करने को कहा गया है। बताया जाता है कि आयकर जमा करने हेतु विभाग ने आईएएस दम्पत्ति एवं अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी किये हैं। हालांकि नरोत्तम मिश्रा इस बात से इंकार करते हैं कि उन्हें आयकर विभाग से किसी प्रकार का नोटिस मिला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें