शनिवार, 29 जनवरी 2011

फार्मेसी के पंजीयन फार्म ऑनलाइन जमा कराने का फैसला

फार्मेसी के पंजीयन फार्म ऑनलाइन जमा कराने का फैसला
भोपाल। बैचलर ऑफ फार्मेसी (बीफार्मा) और डिप्लोमा इन फार्मेसी (डीफार्मा) के डिग्रीधारक उम्मीदवार मार्च के बाद घर बैठकर अपना पंजीयन करा सकेंगे। मध्यप्रदेश फार्मेसी काउंसिल ने बीफार्मा और डीफार्मा के पंजीयन फार्म ऑनलाइन जमा कराने का फैसला किया है।
यह व्यवस्था पंजीयन प्रकिया को पारदर्शी बनाने और कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा पंजीयन के नाम पर उम्मीदवारों से की जाने वाली अवैध वसूली को रोकने के लिए की है। काउंसिल में हर साल करीब 10 हजार उम्मीदवारों के पंजीयन किए जाते हैं।
फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार अभय बेड़ेकर ने बताया कि मार्च के बाद पंजीयन के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा होंगे। उम्मीदवार अपना पंजीयन शुल्क सीधे काउंसिल के बैंक खाते में चालान के जरिए जमा करेंगे, जिसका उल्लेख आवेदक पंजीयन फार्म में करना होगा। आवेदन फार्म जमा होने के एक सप्ताह के भीतर आवेदक को काउंसिल का रजिस्ट्रेशन नंबर आवंटित कर दिया जाएगा, जबकि पंजीयन सर्टिफिकेट डाक से भेजा जाएगा।
अपग्रेड हो रही वेबसाइट
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए पंजीयन प्रक्रिया को आसान बनाया जा रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए फार्मेसी काउंसिल की वेबसाइट के अपग्रेडेशन का काम चल रहा है। उम्मीदवारों को मार्च से यह सुविधा मिलने लगेगी।
बसंत गुप्ता, अध्यक्ष
मध्यप्रदेश फार्मेसी काउंसिल
ताकि न हो सके अवैध वसूली
श्री बेड़ेकर ने ऑनलाइन पंजीयन व्यवस्था लागू किए जाने का कारण बताते हुए कहा कि पंजीयन फार्म मैन्युअल जमा करने के लिए आवेदक को कार्यालय आना पड़ता है, जिससे उसके समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। इसके अलावा काउंसिल के कुछ कर्मचारी पंजीयन सर्टिफिकेट जल्दी देने का आश्वासन देकर आवेदकों से अवैध वसूली भी करते हैं। इस तरह की शिकायतें कई बार आवेदकों ने की है। इसी को ध्यान में रखते हुए काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन फार्म ऑनलाइन जमा कराने की व्यवस्था बनाई है।
Date: 29-01-2011

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें