शनिवार, 29 जनवरी 2011
सुरेश पचौरी के नेतृत्व में किसानों का प्रदर्शन, राजभवन घेराव की कोशिश
सुरेश पचौरी के नेतृत्व में किसानों का प्रदर्शन, राजभवन घेराव की कोशिश
भोपाल 29 जनवरी 2011। किसानों की आत्महत्या और मुआवजे के भुगतान में हो रही देरी को लेकर आज भोपाल में किसानों ने लिली टाकीज चौराहे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे किसान एक बार फिर उग्र हो गए और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी के नेतृत्व में राजभवन का घेराव करने के लिए कूच किया लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को राजभवन के रास्ते में ही रोक लिया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी और कार्यवाहक नेता प्रतिपक्ष चौधरी राकेश सिंह राज्यपाल से न मिलने दिए जाने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर ही भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथी ही भारी संख्या में किसान भी धरने में शामिल हुए हैं।
इससे पहले धारा 144 लागू होने के वाबजूद भी पुलिस प्रदर्शकारियों के सामने बेबस नजर आई। कांग्रेसी नेताओं और किसानों को राजभवन की ओर बढ़ने से रोकने के लिए हालांकि पुलिस ने बाद में बल प्रयोग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें