सोमवार, 17 जनवरी 2011

प्रदेश से जुड़े केंद्रीय मंत्रियों को किसानों की परवाह नहीं : प्रभात

भोपाल, इंदौर संवाददाता।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा ने प्रदेश से जुड़े चारों केंद्रीय मंत्रियों पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है । झा ने कहा कि उपचुनाव में कुक्षी और सोनकच्छ विधानसभा में उनकी पार्टी का ही कब्जा रहेगा ।

प्रभात झा ने चारों केंद्रीय मंत्री च्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ, कातिलाल भूरिया और अरुण यादव पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया । झा ने कहा कि इन चारों को कभी किसानो के खेतों में जाकर उनकी बर्बादी देखने की फुर्सत नहीं मिली । बस दूर बैठकर बयान देना जानते हैं । उन्होने कहा कि यदि केंद्र में बैठे मंत्रियों को वाकई में किसानों की फिक्र हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री की मांग का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री से 5000 करोड़ का राहत पैकेज मंजूर करवाना चाहिए। भाजपा सरकार ने अपनी ओर से किसानों के लिए 500 करोड़ की राहत देने का ऐलान किया है। यही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एतिहासिक निर्णय लेकर किसानों को एक फीसदी ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने का ऐलान किया हैं । राऊ में हुए इंदौर ग्रामीण के हितग्राही सम्मेलन के दौरान प्रभात झा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानो के खेत में जा-जाकर उनके हालचाल जाने हैं । हम आम लोगों से जुडे़ हुऐ हैं और यही कारण कुक्षी, सोनकच्छ विधानसभा सीट पर हमें जीत मिलेगी । झा ने कहा कि काग्रेस के हाथों से ये दोनो जीत हम छीनने जा रहे हैं । पत्रकारों से बात करते हुऐ झा ने कहा कि 19 जनवरी को दोनो सीटों पर प्रत्याशी तय करने के लिये चुनाव समिति की बैठक होगी और 20 जनवरी को प्रत्याशी घोषित कर दिये जायेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें