गुरुवार, 27 जनवरी 2011

मध्य प्रदेश में हल्की बारिश, बढ़ सकती है सर्दी

मध्य प्रदेश में हल्की बारिश, बढ़ सकती है सर्दी
भोपाल, 27 जनवरी 2011। मौसम में आ रहे बदलाव के बीच मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के साथ सर्दी बढ़ने का अंदेशा है।
मैसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में दिन में चटख धूप निकलने से न्यूनतम तापमान में उछाल का सिलसिला जारी है। रातों में सर्दी अब भी बरकरार है। यही कारण है कि अधिकांश हिस्सों मे न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे सर्द स्थान दतिया रहा जहां न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में रीवा व शहडोल में बारिश हो सकती है। ऐसा होने से सर्दी की एक बार फिर वापसी हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें