गुरुवार, 27 जनवरी 2011

हृदय के पास 40 दिन से फंसा चाकू निकालकर दिया जीवनदान


हृदय के पास 40 दिन से फंसा चाकू निकालकर दिया जीवनदान
भोपाल, 27 जनवरी 2011। राजधानी भोपाल के चिकित्सकों ने एक 15 वर्षीय बालक के हृदय के पास 40 दिन से फंसे चाकू को निकालकर उसे नया जीवन देने में सफलता हासिल की है। यह तो जीतेश की खुशनसीबी रही कि चाकू ने उसके दिल को कोई हानि नहीं पहुंचाई।
चिकित्सक डॉ. जे. पी. पालीवाल बताते हैं कि लगभग 40 दिन पहले जीतेश लोधी जब घर पर काम कर रहा था, तभी सामान रखने की कोशिश में एक चाकू उसकी पीठ में घुस गया और उसका मूठ का हिस्सा टूट गया। चाकू का नुकीला हिस्सा शरीर के अंदर रह गया।
जीतेश लोधी के परिजनों का कहना है कि पीठ से खून निकलने पर वे उसे एक चिकित्सक के पास ले गए, तो उन्होंने कुछ टांके लगाकर इलाज कर दिया। इसके बाद भी जीतेश को दर्द होता रहा और तकलीफ भी हुईं। डॉ. पालीवाल बताते हैं कि उन्होंने जब जीतेश का परीक्षण किया तो उन्हें कोई नुकीली वस्तु हृदय के पास नजर आई।
डॉ. पालीवाल कहते हैं कि जीतेश के शरीर से चाकू निकालना एक चुनौती थी। उन्होंने सिअर मशीन की मदद से चाकू किस जगह है उसका ठीक तरह से परीक्षण किया और अपने सहयोगियों की मदद से उसका ऑपरेशन किया। उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि चाकू के नुकीले हिस्से से शरीर के किसी नाजुक अंग को क्षति न पहुंचे। जब चाकू उनकी पहुंच में आ गया तो उन्होंन तय किया कि चाकू को भोथरी (गैर नुकीली) तरफ से निकाला जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि नुकीली तरफ से निकालने पर नाजुक अंग को आघात लगने की आशंका थी।
डॉ. पालीवाल ने बताया कि लगभग सवा घंटे तक चले आपरेशन के बाद सफलतापूर्वक लगभग छह इंच लम्बे चाकू को निकाल लिया गया। यह चाकू खून की धमनी से बमुश्किल दो सेंटीमीटर व हृदय से लगभग डेढ़ इच की दूरी पर चाकू था। अब जीतेश स्वस्थ्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें