मध्यप्रदेश के साढ़े तीस हजार से अधिक गांव पाला प्रभावित - राजस्व मंत्री
भोपाल 21 जनवरी 2011। मध्यप्रदेश में पाले और शीत लहार से 36 जिलों की 214 तहसीलों के तीस हजार 670 गांव प्रभावित हुए हैं। जिलों में फसल क्षति सर्वे कार्य जारी है। प्रारंभिक प्रतिवेदन के आधार पर प्रभावित जिलों को लगातार राहत राशि का प्रदाय किया जा रहा है। प्रदेश के 26 लाख 98 हजार 452 किसानों के खेतों में रबी फसलों को क्षति हुई है। क्षतिग्रस्त खेती का क्षेत्रफल 32 लाख 99 हजार 208 हेक्टेयर है।
राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए प्रताया कि प्रदेश के जिन जिलों में पाले से अधिक क्षति का अनुमान है उनमें रायसेन, भोपाल, शाजापुर, इंदौर, देवास, मंदसौर, सागर, सिवनी एवं छिन्दवाड़ा शामिल हैं। श्री वर्मा ने बताया कि प्रदेश में कुल उत्पादन की हानि एक करोड़ 76 लाख 73 हजार 113 टन है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन हजार 509 करोड़ रुपये से अधिक है।
प्रभावित किसानों में 18 लाख से अधिक लघु एवं सीमान्त कृषक प्रभावित हुए हैं जिनके छह लाख हेक्टेयर में 25 से 50 प्रतिशत फसल हानि और पांच लाख 24 हजार 850 हेक्टेयर में 50 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति हुई है। इसी तरह अन्य साढ़े नौ हजार कृषकों की दस लाख 80 हजार 603 हेक्टेयर में फसल हेक्टेयर में फसल प्रभावित हुई है। इसमें से 581738 हेक्टेयर में 25 से 50 प्रतिशत तक फसल हानि और 447437 हेक्टेयर में 50 प्रतिशत से अधिक और साढ़े 51 हजार हेक्टेयर में 25 प्रतिशत से कम क्षति हुई है।
मुख्य बिन्दु
36 जिलों की 214 तहसीलें, 30,670 गांव पाला प्रभावित
कुल प्रभावित किसान 26,98,452
लघु एवं सीमान्त किसान 1829941
अन्य किसान 9,46,323
कुल प्रभावित क्षेत्रफल 3299208 हेक्टेयर
उत्पादन हानि 17673113 टन
अनुमानित कीमत 350926.89 लाख रुपये
अधिक क्षति वाले जिले- रायसेन, भोपाल, शाजापुर, इंदौर, सीहोर, नरसिंहपुर, सतना, मण्डला, पन्ना, उज्जैन, देवास, मंदसौर, सागर, सिवनी एवं छिन्दवाड़ा।
सर्वे एवं राहत वितरण कार्य निरंतर जारी
Date: 21-01-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें