मंगलवार, 4 जनवरी 2011

निलंबित आईएएस अफसर को आयकर नोटिस

निलंबित आईएएस अफसर को आयकर नोटिस
भोपाल, 3 जनवरी 2011। मध्य प्रदेश में निलंबित किए गए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा. राजेश राजौरा पर आरोप है कि उन्होंने पिछले सात वर्षो में चार करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है। यह खुलासा आयकर विभाग द्वारा तैयार की गई आकलन रिपोर्ट में हुआ है। इसी आधार पर राजौरा को बतौर आयकर डेढ़ करोड़ रुपये देने का नोटिस जारी किया गया है।
आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजौरा के निवास पर मई 2008 में दबिश दी गई थी। उसके बाद विभाग ने सात वर्षो में उनके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति का आकलन प्रतिवेदन तैयार किया तो यह आंकड़ा चार करोड़ तक पहुंच गया।
मालूम हो कि राजौरा मई 2008 में प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त हुआ करते थे। आयकर विभाग ने उन्हीं दिनों उनके आवास पर छापा मारा था। उसके बाद प्रदेश सरकार ने राजौरा को निलंबित कर दिया था। वह तभी से निलंबित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें