मंगलवार, 11 जनवरी 2011

मध्य प्रदेश में पाले की मार से 80 फीसदी फसलें चौपट

मध्य प्रदेश में पाले की मार से 80 फीसदी फसलें चौपट
भोपाल, 11 जनवरी 2011। मध्य प्रदेश में पाला किसानों पर कहर बनकर टूटा है। इससे 30 जिलों में 80 फीसदी तक फसलें चौपट हो गई हैं। नष्ट होने वाली फसलों में सब्जियां भी शामिल हैं। प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ।
भोपाल में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की नियमित बैठक में फसलों के नुकसान की चर्चा हुई। बैठक में सरकार ने इन हालातों से निपटने के मसले पर विचार-विमर्श किया। सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कृषि एवं राजस्व विभाग ने फसल नुकसान का आकलन किया है, जिसमें पता चला है कि प्रदेश के 50 में से 30 जिलों में आलू, धनिया सहित अन्य सब्जियों, दलहन, गेहूं, मटर, चना, मसूर, अरहर, व उद्यानिकी आदि की फसलों पर शीतलहर व पाले का व्यापक असर हुआ है। इसके चलते 20 से 80 फीसदी तक फसलें चौपट हुई हैं।
उन्होंने बताया है कि अभी सिर्फ 30 जिलों की प्रारम्भिक आकलन रिपोर्ट आई है। जो प्रतिवेदन आए हैं उनके मुताबिक शहडोल में अरहर और विदिशा में सब्जी की फसलें शत-प्रतिशत चौपट हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर किसानों के लिए 5000 करोड़ रुपये का पैकेज देने की मांग करेंगे। सरकार ने तय किया है कि किसानों को दी जाने वाली राहत में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने तमाम मंत्रियों को उनके प्रभार सम्भालने के साथ निजी जिलों का भी दौरा कर हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। चौहान स्वयं भी प्रभावित जिलों का दौरा कर किसानों से मुलाकात करेंगे।

Date: 11-01-2011

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें