पल्स पोलियों अभियान 23 से
कलेक्टर की अपील - पॉंच वर्ष तक के बच्चे की पोलियो की दवा अवष्य पिलायें।
भोपाल, 7 जनवरी 2011। कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव ने अपील की है कि जिले में 23 जनवरी को होने वाले पल्स पोलियो के प्रथम चरण में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को उनके पालक स्वयं अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये बूथ पर लाकर अवष्य दवा पिलायें और अपने बच्चों की इस भयानक बीमारी से रक्षा करें।
भारत को पोलियो विहीन करने के लक्ष्य के साथ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण 23 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है, जिसका समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक का है। जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा एक हजार बूथ बनाये गये हैं। डॉ दुबे ने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम के संचालन के लिय जे.पी. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कक्ष में एक कंट्रोल रुप स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 0755-2557134 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें