तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़ा 15 से 31 जनवरी तक
भोपाल 14 जनवरी 2011। तेल उद्योग की विभिन्न संस्थाओं द्वारा 15 से 31 जनवरी 2011 तक तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य पट्रोलियम पदार्थो के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करना, तेल एवं गैस बचाने के विभिन्न तरीकों से जनता को शिक्षित करना एवं विवेकशील उपयोग हेतु आम नागरिकों का ध्यान आकर्षण करना है। उक्त जानकारी एस.एस.सामंत. इंडियन ऑयल महाप्रबन्धक, स्टेट लेव को-आर्डिनेटर ने आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। इस मौके पर आर.के.जिंदल एच.पी.सी.एल., अभिजीत दास पीसीआरए, भारत पेट्रोलियम संदीप कालरा, गेल इंडिया संजय अरोरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर श्री सामंत ने कहा कि हमें विश्वास है कि हम तेल संरक्षण को बढ़ावा देंगे जिससे हमारी बचत भी होती है। यह तभी संभव है जब हम गंभीरता से तेल संरक्षण करने में स्वयं को अनुशासित करें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें, जिससे समाज एवं देश का हित हो सके। श्री सामंत ने बताया कि इस वर्ष तेल बचत पखवाड़े का मुख्य नारा है ईधन की बचत यानी पैसे की बचत। हमें चाहिये कि हम दृढ़ संकल्प करें, जिससे हर समय, हर दिन, हर वर्ष जीवन के हर क्षेत्र में - जैसे रसोई घर, परिवहन, कारखानें, घर या खेती के कार्य में पेट्रोलियम पदार्थो का सरंक्षण होता रहे। इस पखवाड़े का शुभारंभ शनिवार को महामहिम राज्यपाल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में जो पेट्रोलयम खपत होती है उसमें से 75 प्रतिशत बाहर से आता है। प्रति वर्ष पेट्रोलियम की खपत बढ़ रही है जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने बताया के देश में 20रिफयनरी हैं 17 पब्लिक सेक्टर में 3 प्रायवेट में। जहां क्षमता 175 मिलियन टन है। 5 रिफायनरी निर्माणधीन हैं इसके पुर्ण होने पर क्षमता 255 मिलियन टन की हो जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें