भोपाल। इस बार पूरे मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी में ठंड का पिछले दस सालों का रिकार्ड सोमवार की रात टूट गया, वहीं हिल स्टेशन पचमढ़ी में 1 दशमलव 4 डिसे के साथ रात सबसे ज्यादा ठण्ड रही।
भोपाल में पारे ने 6 डिग्री से नीचे पहुंचकर सोमवार की रात को इस मौसम की सबसे ठण्डी रात बना दिया। तापमान सामान्य से पाच डिग्री कम हो गया, यह स्थिति एक-दो दिन और रहती है तो शहर में शीतलहर चलने के हालात बन जाएंगे। पिछले सप्ताह पारा तीन बार आठ डिग्री से नीचे गिरा था, लेकिन सोमवार की रात 5.9 डिग्री दर्ज किया गया। इससे सर्दी ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम केन्द्र के मुताबिक उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी हवा चलने और नमी में कमी के कारण पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है। फिलहाल न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रहने के आसार हैं। शुष्क हवा मौसम को ज्यादा सर्द बना रही है।
उधर राज्य के सभी इलाके ठण्ड की चपेट में हैं। पचमढ़ी में सोमवार की रात पारा 1.4 डिग्री पर पहुंच गया। यहा बर्फ जमने जैसी स्थिति बन गई। उमरिया में पारा 3.3 डिग्री, मलाजखंड में 3.5, रीवा में 4.2, नौगाव में 4.6, बैतूल में 4.7, सीधी-राजगढ़ में 5.0, सागर, टीकमगढ़, गुना, सतना, रतलाम, ग्वालियर व जबलपुर में 6 डिग्री रिकार्ड किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें