मध्य प्रदेश में तीर्थ व मेला प्राधिकरण बनेगा
भोपाल, 24 दिसम्बर 2010। मध्य प्रदेश सरकार ने तीर्थ व मेला प्राधिकरण के गठन का निर्णय लिया है। यह प्राधिकरण धार्मिक, सांस्कृतिक मेलों, तीर्थ स्थलों से जुड़ी सांस्कृतिक परम्पराओं का संरक्षण, संवर्धन तथा मेला स्थलों के प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाएगा।
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक यह प्राधिकारण प्रदेश के महत्वपूर्ण स्थलों व तीर्थ स्थलों पर आयोजित होने वाले मेलों की व्यवस्था करेगा। इस प्राधिकरण पर मेलों के सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के प्रचार प्रसार की भी जिम्मेदारी रहेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र, कार्य प्रणाली जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
गौरतलब है कि प्रदेश में कई स्थानों पर धार्मिक मेलों का आयोजन किया जाता है। इनमें से 38 मेले व 33 तीर्थ स्थान हैं, जिनका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। इन मेलों में लाखों लोग हिस्सा लेते हैं, लिहाजा मेला स्थलों का व्यावसायिक दक्षता के साथ प्रबंधन जरूरी हो गया है।
Date: 24-12-2010 Time: 16:20:47
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें