शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010

कयाकिंग एवं केनाइंग की नेशनल चेम्पियनशिप जनवरी से भोपाल में

कयाकिंग एवं केनाइंग की नेशनल चेम्पियनशिप जनवरी से भोपाल में
26 राज्यों के 1200 प्रतिभागी शामिल होंगे
भोपाल 24 दिसंबर 2010। कयाकिंग एवं केनोइंग की 21 वीं नेशनल चेम्पियनशिप 12 जनवरी से 16 जनवरी तक भोपाल के छोटे तालाब में होगी। इसमें 26 राज्यों की 35 ईकाईयों के 1200 प्रतिभागी भाग लेंगे। यह पहला अवसर है जब भोपाल इस नेशनल चेम्पियनशिप की मेजबानी करेगा। इसका आयोजन मध्यप्रदेश कयाकिंग तथा केनोइंग ऐसासिएशन द्वारा किया जा रहा है।
उक्त जानकारी आज यहां नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर को उस समय दी गई जब वे पत्रकारों तथा अधिकारियों के साथ छोटे तालाब के किनारे नगर निगम द्वारा विकसित किये गये देश के इस सर्वश्रेष्ठ जलक्रीड़ा केन्द्र का अवलोकन करने वहां पहुंचे।
एसोसिएशन के पदाधिकारी ने श्री गौर को बताया कि वर्तमान में ऐसासियेशन के पास केनोइंग, कयाकिंग बोट के रूप में इतने संसाधन है कि भोपाल के विभिन्न जलाशयों में एक साथ चार नेशनल चेम्पियनशिप आयोजित की जा सकती हैं। उन्होंने श्री गौर को छोटे तालाब के किनारे मछलीघर के पास विकसित केन्द्र के बारे में बताया कि यहां एक बोट से जलक्रीड़ा केन्द्र की स्थापना की गई थी। आज वहां 250 बोट है और पूरे देश भर के प्रतियोगी यहां कयाकिंग एवं केनोइंग का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। उन्होने बताया कि नवंबर में चीन के ग्वांगझू में आयोजित एशियाई खेलों में भारतीय महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को कयाकिंग और केनोइंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में छठवां स्थान प्राप्त हुआ। जबकि इसके पूर्व रेकिंग में 9 वां स्थान प्राप्त था।
श्री गौर ने उक्त जलक्रीड़ा केन्द्र का अवलोकन करते समय नगर निगम अधिकारियों को जलक्रीड़ा केन्द्र से खटलापुर मंदिर तक पाथ वे बढ़ाने के भी निर्देश दिये साथ ही वोट हाऊस भी बनवाने को कहा। उन्होंने बतायाकि छोटे तालाब में मिलने वाले कुछेक नालों को भी तालाब में गिरने से रोका जाकर तालाब को पूर्णत: प्रदूषण मुक्त किया जायेगा। इसके लिये उदय परियोजना के तहत गिन्नौरी स्थित पम्प हाऊस की क्षमता बढ़ाई जा रही है। नगरीय प्रशासन मंत्री ने वहां एक्सचेंज रूम बनवाने के भी निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर पत्रकारों के अलावा पार्षद श्री रेहान गौल्डन, नगर निगम आयुक्त श्री मनीष सिंह, नगर यंत्री श्री उदित गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Date: 24-12-2010 Time: 16:22:12

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें