शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010

वारेन एंडरसन के प्रत्यार्पण के लिए केन्द्र सरकार प्रभावी कार्यवाही करे - सुषमा स्वराज


वारेन एंडरसन के प्रत्यार्पण के लिए केन्द्र सरकार प्रभावी कार्यवाही करे - सुषमा स्वराज
भोपाल 3 दिसंबर 2010। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि भोपाल गैस काण्ड को आज 26 वर्ष पूरे हो गए हैं लेकिन इस त्रासदी की याद अभी भी धुंधली नहीं पड़ी है । उस काली रात को याद करके लोग अभी भी कांप जाते हंैं । 25 वर्ष बाद आए न्यायालय के एक निर्णय ने जख्मों को फिर से हरा कर दिया है । संसद के पिछले सत्र में मैंने यह मांग की थी कि 1989 में इस संबंध में हुआ समझौता विश्वासघात का एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें न पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलवाया गया और न दोशियों को पर्याप्त दण्ड, इसलिए इस समझौते को रद्द करके एक नया समझौता किया जाना चाहिए। सरकार ने एक मंत्रिमण्डल का समूह गठित करके कुछ कार्यवाही प्रारम्भ तो की थी किन्तु उसके बाद सब कुछ धीमा पड़ गया है। लगता है सरकार फिर पांव पीछे हटा रही है। इसीलिए अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी मुलाकात में मैंने यह मुद्दा जोर से उठाया था। उनसे कहा था कि वह भारत सरकार की सहायता करें और भोपाल के गैस पीड़ितों को न्याय दिलाएं । आज मैं पुनः भारत सरकार से यह मांग करती हूं कि इस हादसे के प्रमुख दोषी, वॉरेन एंडरसन के प्रत्र्यापण के लिए प्रभावी कार्यवाही करे। न्यूयार्क के न्यायालय में चल रहे मुकदमे में स्वयं पार्टी बनकर केस लड़े और मृतकों के परिजनों तथा गैस पीड़ितों को मुआवजे की उचित राशि दिलवाए ।

Date: 03-12-2010 Time: 16:28:38





Share |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें