रविवार, 26 दिसंबर 2010

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पुण्य-तिथि पर डॉ. शंकरदयाल शर्मा को श्रद्धा-सुमन अर्पित, पहली बार शासकीय स्तर पर मनी भोपाल में पुण्य-तिथि


मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पुण्य-तिथि पर डॉ. शंकरदयाल शर्मा को श्रद्धा-सुमन अर्पित, पहली बार शासकीय स्तर पर मनी भोपाल में पुण्य-तिथि
Bhopal: Sunday, December 26, 2010:

--------------------------------------------------------------------------------


मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा को उद्भट विद्वान और बहुमुखी व्यक्तित्व का धनी बताया है। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के माटी पुत्र स्वर्गीय डॉ. शर्मा ने राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री जैसे सभी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर देश और लोगों की सेवा की और प्रदेश को गौरवान्वित किया। श्री चौहान आज सुबह स्थानीय रेतघाट चौराहा पर पूर्व राष्ट्रपति की पुण्य-तिथि पर राज्य शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहे थे। कार्यक्रम में डॉ. शर्मा की माताजी श्रीमती संपतबाई शर्मा और अन्य परिजन विशेष रूप से उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में कृषि समाधान पत्रिका के सौजन्य से प्रकाशित डॉ.शर्मा के चित्र से सज्जित कैलेण्डर का भी विमोचन किया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सांसद श्री कैलाश जोशी, नागरिक आपूर्ति के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा 'गुट्टू भैया', भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, राज्य क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष श्री ओम यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, श्री आलोक संजर, कलेक्टर श्री निकुंज श्रीवास्तव, संस्कृति संचालक श्री श्रीराम तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री मनीष सिंह, अपर आयुक्त श्री अरविन्द दुबे, पार्षदगण और नागरिक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पिछले माह भोपाल प्रवास पर आईं पूर्व राष्ट्रपति की धर्मपत्नी श्रीमती विमला शर्मा से भेंट के दौरान भोपाल में जन्म-तिथि और पुण्य-तिथि राज्य शासन द्वारा मनाये जाने की सहमति व्यक्त की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें