राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिये 22 आदिवासी खिलाड़ियों का चयन
Bhopal: Sunday, December 26, 2010:
--------------------------------------------------------------------------------
महाराष्ट्र के बालेवाड़ी पूना में होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिये विभिन्न आयु वर्ग में 22 आदिवासी खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता आगामी वर्ष फरवरी माह में आयोजित होगी। आदिम जाति कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह ने इन खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चयन होने पर शुभकामनाएं दी हैं।
चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें इस उद्देश्य से आगामी वर्ष में 30 जनवरी से तीन फरवरी तक धार में प्री-नेशनल कोचिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
आदिम जाति कल्याण विभाग आदिवासी खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिये 17 विभागीय क्रीड़ा परिसर संचालित कर रहा है। इनमें से 12 क्रीड़ा परिसर बालकों के लिये एवं पांच बालिकाओं के लिये हैं। ये परिसर पूर्णत: आवासीय हैं। इन परिसरों में अध्ययन कर रहे बच्चों को प्रशिक्षित कोच द्वारा विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन क्रीड़ा परिसरों में अध्ययन कर रहे आदिवासी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की अनेक खेल प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है।
--------------------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें