बुधवार, 22 दिसंबर 2010

कर्मचारी, पंडे-पुजारी नाराज

कर्मचारी, पंडे-पुजारी नाराज
- प्रशासक कक्ष के समीप होने लगे विवाद, बंद हो सकती है व्यवस्था, निर्णय से नहीं कराया अवगत
उज्जैन, २२ दिसंबर (डॉ. अरुण जैन)। महाकाल मंदिर प्रशासन ने मंगलवार से 151 रूपए की रसीद कटवाकर प्रशासक कार्यालय द्वार दर्शनार्थियों को प्रवेश कराने का निर्णय प्रभावशील कर दिया हो, लेकिन पहले दिन ही इस व्यवस्था की हवा निकल गई। प्रशासक कार्यालय के नि:शुल्क प्रवेश करने की बात पर विवाद होने लगे हैं, बल्कि इस निर्णय से कर्मचारी व पंडे पुजारी भी नाराज हैं। यदि ऐसा ही चलता रहा तो व्यवस्था बंद भी करने की नौबत आ सकती है। मंदिर प्रशासक आनंदीलाल जोशी ने प्रशासक कार्यालय द्वार से मंदिर में आने-जाने वाले दर्शनार्थियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से सशुल्क दर्शनों की व्यवस्था की है। उक्त व्यवस्था को लागू करने के पीछे मंशा भले ही साफ हो, परंतु मंगलवार सुबह से ही कक्ष द्वार पर विवाद की स्थिति निर्मित होने लगी। द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने कुछ दर्शनार्थियों को अंदर जाने से रोका और नई व्यवस्था की जानकारी दी। बताया गया है कि 151 ?पए रसीद वाली व्यवस्था से सबसे ज्यादा कष्ट पंडे-पुजारियों व मंदिर समिति के कर्मचारियों को हुआ है। अधिकांश पंडे, पुजारी अपने यजमानों को तो इसी द्वार से अंदर ले जाते हैं वहीं कर्मचारी भी परिवार या रिश्तेदारों को दर्शन कराने के लिए इसी द्वार का उपयोग करते रहे हैं। व्यवस्था लागू होने के बाद निश्चित ही पंडे-पुजारियों के अलावा कर्मचारियों के साथ आने वाले भी रसीद कटवाने के लिए बाध्य होंगे। इससे अंदर ही अंदर कर्मचारियों में भी आग सुलगने लगी है।
कौन अपना और कौन पराया - सोमवार को सबसे ज्यादा हालत खस्ता उन सुरक्षाकर्मियों व कर्मचारी की होती दिखी, जब वे अपने और पराए में अंतर तक नहीं कर सके। अर्थात अभी तक जो भी आते रहा है, वह सोमवार को भी उसी अंदाज से अंदर प्रवेश करने लगे। इस पर कुछ ने प्रशासक को फोन लगाने की बात कही तो किसी ने वीआईपी का रिश्तेदार बताने की चेष्टा की।
साहब से पूछिए- लगता है मंदिर की जनसंपर्क अधिकारी गौरी जोशी को कोई जानकारी नहीं है। बस उनका रटारटाया जवाब रहता है साहब से पूछिए। मंदिर प्रशासक कक्ष द्वार पर लागू हुई सशुल्क दर्शन व्यवस्था के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें नहीं मालूम, कब यह हुआ आप साहब से पूछो।

Date: 22-12-2010 Time: 17:02:30





Share |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें