शनिवार, 25 दिसंबर 2010

भोपाल मे निलम्बित अधिकारी के संदेश वाली पत्रिका बांटी गई

भोपाल मे निलम्बित अधिकारी के संदेश वाली पत्रिका बांटी गई
भोपाल, 25 दिसम्बर। मध्य प्रदेश में अटल बाल आरोग्य मिशन की शुरुआत के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पिछले दिनों प्रकाशित ऐसी विभागीय पत्रिका बांट दी गई जिसमें निलंबित चल रही प्रमुख सचिव टीनू जोशी का संदेश है।
भोपाल के लाल परेड मैदान स्थित मोती लाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को कुपोषण को रोकने और उससे बचाव के लिए महिला बाल विकास विभाग ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें अटल बाल आरोग्य मिशन की शुरुआत हो रही थी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। तभी विभाग की ओर से पिछले दिनों प्रकाशित एक पत्रिका का वितरण किया गया।
विभाग की ओर से वितरित इस पुस्तक में पूर्व प्रमुख सचिव टीनू जोशी का संदेश है। जोशी के संदेष वाली पत्रिका के बंटने की खबर कार्यक्रम स्थल पर फैलते ही हलचल मच गई। जोशी इन दिनों निलंबित है क्योंकि उनके आवास पर पिछले दिनों आयकर विभाग के छापों मे करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा होने के बाद निलंबित किया गया था।
जोशी के संदेश वाली पत्रिका के वितरण पर मुख्यमंत्री ने भी अफसरों को फंटकार लगाई और पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जो पत्रिका बांटी गई है वह पुरानी है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रवक्ता के. के. मिश्रा ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है कि क्या सरकार के रोल मॉडल जोशी जैसे अधिकारी हैं।

Date: 25-12-2010 Time:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें