शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010

हर तरफ होगा नए साल का स्वागत


हर तरफ होगा नए साल का स्वागत
भोपाल 31 दिसंबर 2010। पूरी दुनिया के साथ मध्य प्रदेश भी वर्ष 2010 को विदाई देने और 2011 के स्वागत के लिए तैयार है। लोग जश्न मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। यही कारण है कि इस मौके पर प्रदेश के पर्यटन स्थलों से लेकर होटलों, रेस्तराओं अेार अन्य प्रमुख स्थानों पर आसानी से जगह मिलना मुश्किल हो गया है।
राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के प्रमुख होटलों में नए साल के स्वागत में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस मौके पर पर्यटकों को लुभाने में पर्यटन विकास निगम भी पीछे नहीं है।
इंदौर में नए साल के स्वागत में पाश्र्व गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वहीं विदेशी बैंड भी लोगों का खूब मनोरंजन करेंगे। सुनिधि कहती हैं कि वह अरसे बाद इंदौर में एकल कार्यक्रम देंगी और श्रोताओं को कई नए व लोकप्रिय गीत सुनाएंगी।
पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों के लिए नए साल के मौके पर विशेष इंतजाम किए हैं। लजीज व्यंजनों के साथ लाइव म्यूजिक का भी आयोजन किया गया है। प्रमुख शहरों के होटलों के अलावा पर्यटन स्थल पचमढ़ी, बांधवगढ़, और पेंच में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
निगम के महाप्रबंधक आर.पी. चौहान ने बताया कि नए साल के मौके पर तमाम होटल पूरी तरह भरे हुए हैं। देशी और विदेशी पर्यटक नए साल का जश्न मनाने पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर 'संस्कृति बचाओ मंच' संगठन नए साल के स्वागत पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का विरोध कर रहा हैं। मंच का कहना है कि ये कार्यक्रम पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देने वाले हैं लिहाजा वे इसका विरोध करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें