भोपाल। राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। पार्टी का आरोप है कि चौहान ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर इस बार राज्य लोकसेवा आयोग से अपनी सगी भांजी का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन करवा दिया।
कांग्रेस के अनुसार डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित चौहान की भांजी रितु चौहान के मामले में आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया। पार्टी प्रवक्ता केके मिश्रा ने बुधवार को कांग्रेस दफ्तर में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि इस मामले का खुलासा होने के बाद हाल में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जीएस सिंघवी द्वारा की गई वह टिप्पणी सही चरितार्थ हो गई है, जिसमें सिंघवी ने कहा था कि राज्य लोक सेवा आयोग मुख्यमंत्रियों की जागीर बन गए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के रिश्तेदार को उपकृत करने के लिए इस मामले में कई योग्य प्रतिभागियों के साथ अन्याय हुआ है, लिहाजा हाईकोर्ट के न्यायाधीश से जांच करवाकर लिखित उत्तार पुस्तिकाओं को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। मिश्रा ने कहा कि राज्य लोकसेवा आयोग में पूर्व में भ्रष्ट अधिकारियों की नियुक्ति क्यों की गई, यह अब समझ में आ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें