रविवार, 26 दिसंबर 2010

पिछड़े वर्गों के आर्थिक-शैक्षणिक विकास के लिये हर संभव सहायता उपलब्ध होगी


पिछड़े वर्गों के आर्थिक-शैक्षणिक विकास के लिये हर संभव सहायता उपलब्ध होगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान

पाल महासभा के शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत
Bhopal: Sunday, December 26, 2010:

--------------------------------------------------------------------------------


मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि पिछड़े वर्गों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिये राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी। पिछड़ा वर्ग के बच्चों को शैक्षणिक सुविधाएं देने के लिये प्रत्येक जिले में छात्रावास बनाया जायेगा। इसके अलावा उन्हें छात्रवृत्ति एवं पाठ्य-पुस्तक सुविधा भी दी जायेगी। श्री चौहान आज यहां स्थानीय मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अखिल भारतीय पाल महासभा के शताब्दी समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। महासभा में देश के सभी प्रांतों के पाल-बघेल समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में श्री चौहान का पाल समाज की मध्यप्रदेश इकाई की ओर से भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधियों की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान पर पुष्प-वर्षा भी की गई।

श्री चौहान ने कहा कि समाज को बच्चों की पढ़ाई को प्रोत्साहन देने के अलावा उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में भी समाज के युवाओं को आगे आना चाहिये। इसके लिये मध्यप्रदेश में उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में आर्थिक लाभ देने वाली कई योजनाएं शुरू की गई हैं। श्री चौहान ने पाल समाज के सदस्यों का आव्हान किया कि वे आगे आकर इन योजनाओं का लाभ उठायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न कारणों से पिछड़े समुदाय आर्थिक योजनाओं का लाभ नहीं ले पाये। इसलिये पिछड़ा वर्ग की समृद्धि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के विकास के लिये राज्य के बजट में वृद्धि भी की गई है।

अखिल भारतीय पाल महासभा के अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष श्री शैतान सिंह पाल ने पाल समुदाय के लिये उपलब्ध कराई गई सहायता एवं सहयोग के लिये पाल महासभा की ओर से श्री चौहान का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बताया गया कि अगला सम्मेलन तिरूपति (आन्ध्रप्रदेश) में आयोजित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें