गुरुवार, 23 दिसंबर 2010
नए साल में सांची का दूध 2 रुपए महंगा
नए साल में सांची का दूध 2 रुपए महंगा
उज्जैन, 23 दिसंबर 2010। नए साल (2011) में शहर के लोगों को महंगा दूध खरीदना पड़ेगा। उज्जैन दुग्ध संघ ने दूध के भाव में वृद्धि करने का निर्णय ले लिया है। 1 जनवरी से दूध के नए भाव लागू हो जाएंगे। प्रति लीटर पर 2 रुपए की वृद्धि किए जाने की संभावना है। सांची ब्रांड के सभी प्रकार के दूध में यह वृद्धि होगी। हालांकि दुग्ध संघ ने अभी नए भाव की सूची जारी नहीं की है लेकिन संघ से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि भाव में करीब 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि होना संभावित है। पिछले दिनों आयोजित उज्जैन दुग्ध संघ की बैठक में दूध के भावों में वृद्धि किए जाने को लेकर प्रमुखता से विचार-विमर्श किया गया था। अंतत: भाव बढ़ाने कहा निर्णय लिया गया। यदि नए साल में भाव बढ़ाए जाते हैं तो दो माह के अंतराल में ही यह दूध के भाव में दूसरी बार मूल्य वृद्धि होगी। दुग्ध संघ के अधिकारी केडी गुप्ता के अनुसार 21 नवंबर को खरीदी भाव में वृद्धि की गई थी। लेकिन बिक्री के भाव लंबे समय से नहीं बढ़े है। बाजार में डिमांड एवं दूध की खपत के आधार पर भाव में वृद्धि की जाती है। उज्जैन दुग्ध संघ अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाव बढ़ाने पर निर्णय लिया गया। नए भाव 1 जनवरी 2011 से लागू करने पर विचार किया जा रहा है। शीघ्र ही इस संबंध में निर्णय लेकर भाव की नई सूची जारी की जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें