शुक्रवार, 19 नवंबर 2010

बैगा बाहुल्य चांड़ा की आश्रम शालाओं का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण


बैगा बाहुल्य चांड़ा की आश्रम शालाओं का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण
शिवराज सिंह ने बच्चों को मेहनत से पढ़ आगे बढ़ने की दी समझाइश
भोपाल, 19 नवम्बर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चाड़ा प्रवास दूसरे दिन आज कन्या आश्रम, आदिवासी बालक आश्रम और प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का अवलोकन कर छात्राओं को ठंड से बचाव के लिये स्वेटर देने के निर्देश दिये। उन्होंने 8वीं कक्षा तक के कन्या छात्रावास को अपग्रेड कर 12वीं तक करने और 50 सीटर को 100 सीटर तक करने के लिये कहा। मुख्य मंत्री ने कहा कि अब 12वीं कक्षा तक छात्राओं को पढ़ने के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा वे यहीं चाडा के आश्रम में रहकर अध्ययन करेगी।
मुख्यमंत्री चौहान आदिवासी बालक आश्रम चाड़ा में कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्रों के साथ पलंग पर बैठकर, बच्चों को मेहनत कर पढ़ने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि मेहनत करोगे तभी आगे चलकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर बनोगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आदिवासी बालक आश्रम के नवीन भवन का निर्माण करने और उसमें स्नानागार और शौचालय की व्यवस्था करने के लिये कहा। मुख्यमंत्री ने प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के अवलोकन के दौरान इसे बढ़ाकर 12वीं तक करने और नवीन भवन निर्माण कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने छात्राओं और छात्रों से व्यायाम करने, छात्रावास में खाने की गुणवत्ता, निःशुल्क किताबों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने समस्त छात्र-छात्राओं के साथ फोटो खिचवाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें