
अबू सलेम दोषी करार,मिली 4 साल की सजा
भोपाल, 19 नवम्बर। फर्जी पासपोर्ट मामले में डॉन अबू सलेम को 4 साल की सजा सुनाई गई है। सीजेएम कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए सलेम को दो अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई है। गौरतलब है कि सलेम जेल में 3 साल और 6 दिन पहले ही गुजार चुका है।
गौरतलब है कि अदालत ने तीन दिन पहले सलेम को धारा 471 और 12 (1) (डी) पासपोर्ट अधिनियम में दोषी माना था। सलेम के वकील ने सजा के लिए 19 नवंबर तक का समय मांगा था।
फर्जी पासपोर्ट मामले में सलेम के साथ-साथ अब्दूल कबीर उर्फ बाबा, अब्दूल जलील उर्फ सिराज और फिल्म अभिनेत्री मोनिका बेदी भी आरोपी थीं। मोनिका को 2007 में तत्कालीन सीजेएम ने बरी कर दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें