सोमवार, 1 नवंबर 2010

सामुदायिक सोलर संयंत्र से मिलेगी जस्सीखेड़ी को बिजली

सामुदायिक सोलर संयंत्र से मिलेगी जस्सीखेड़ी को बिजली
उज्जैन, ०१ नवंबर (डॉ. अरुण जैन)। सौर ऊर्जा को आम जीवन से जोडऩे की कवायद में इंदौर रोड पर बसे जस्सीखेड़ी में एक अभिनव पहल होने जा रही है। ४०० की आबादी वाले गांव में अब विद्युत कंपनी से नहीं बल्कि सूरज की रोशनी से दो बत्ती कनेक्शन मिलेगा। यह पहली बार होगा कि गांव वालों के पेयजल का बोरिंग भी सौर ऊर्जा से संचालित होगा। १६ लाख रुपए की योजना को नाबार्ड ने आर्थिक मदद देना मंजूर भी कर लिया है।
ऊर्जा विकास निगम ने क्षेत्र में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिए जाने की पहल के चलते गांव जस्साखेड़ी में सामुदायिक प्रकाश व्यवस्था को सौर ऊर्जा के माध्यम से जोडऩे का प्रस्ताव तैयार किया। बीपीएल श्रेणी के इस गांव में वर्तमान में विद्युत कंपनी से बिजली आपूर्ति होती है। जो कभी रहती है कभी नहीं। योजना की खास बात यह है कि गांव वालों को लगातार बिजली मिले इसके लिए निगम पांच वर्षों तक पूरे प्रोजेक्ट का ख्याल रखेगा।

1 टिप्पणी: